1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दादा के शो में आमिर ने जीता एक करोड़

१० जुलाई २०११

कौन बनेगा करोड़पति के बांग्ला संस्करण में फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अपनी पत्नी किरन राव के साथ एक करोड़ रुपये जीते. आमिर खान ने जीती हुई रकम धर्मार्थ कार्यों के लिए दान में दी है. सौरव गांगुली शो की मेजबानी करते हैं.

https://p.dw.com/p/11sb5
तस्वीर: AP

हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलियेनयर क्विज शो के बांग्ला संस्करण का नाम के होबे बांग्लार कोटिपोटि नाम दिया गया है. क्विज शो के अंतिम चरण तक पहुंचने में आमिर खान ने अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया. अपनी पत्नी किरन राव के साथ शो में हिस्सा ले रहे आमिर खान ने मस्ती भरी नोकझोंक करते हुए सवालों के सही जवाब दिए. जीता हुआ पैसा आमिर ने बच्चों की एक चैरिटी को दान में दिया है.

Sourav Ganguly
तस्वीर: AP

बांग्ला गेम शो में पहली बार एक करोड़ रुपये की रकम जीती गई है. इससे पहले के गेम शो में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी 25 लाख रुपये से ऊपर नहीं बढ़ पाए. जब आमिर और किरन को बताया गया कि बांग्ला गेम शो में एक करोड़ जीतने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं तो हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा, "क्या, वाकई." शो के मेजबान सौरव गांगुली ने कहा कि आखिरी दो सवालों के जवाब एकदम निशाने पर लगे. आमिर से हैदराबाद के निजाम के पहले झंडे में मुहर के बारे में पूछा गया. दूसरे सवाल में पूछा गया कि भारत की किस देश के साथ सबसे बड़ी सीमा है.

आमिर की प्रशंसा करते हुए किरन राव ने कहा कि वह हमेशा ऐसे ही हैं. अपने ख्यालों में एकदम स्पष्ट. इतिहास और भूगोल में उनकी खासी दिलचस्पी है. किरन के मुताबिक किसी भी परिस्थिति में आमिर अपना आपा नहीं खोते. आमिर और किरन का कहना है कि जीती हुई रकम सरस्वती मंदिर ट्रस्ट को दान में दे दी जाएगी जो बच्चों की एक चैरिटी है. डेल्ही बेली फिल्म पर सौरव गांगुली के एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि उनकी फिल्म को बच्चे देखने जाएं क्योंकि यह फिल्म वयस्कों के लिए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी