दीपावली की शुभकामनाएं!
२५ अक्टूबर २०११दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति. दीपावली शब्द ‘दीप' एवं ‘आवली' की संधि से बना है. आवली यानि की पंक्ति. इस प्रकार दीपावली शब्द का अर्थ है दीपों की पंक्ति. भारत में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है. इसे सिख, जैन, बौद्ध धर्म के लोग भी मनाते हैं.भारत के अलावा थाइलैंड, श्रीलंका, मॉरिशस, नेपाल, जापान व म्यांमार में भी इस त्योहार की खुशी मनाई जाती है.
इस पावन त्यौहार पर आए हमारे पाठकों से संदेशः
दीपावली संदेश
जिस आगन में दिखे अंधेरा, वहीं पे दीप जलना,
जिस घर नहीं जला हो चूल्हा, तुम भोजन पहुंचाना.
जो मुस्काना भूल गए, उन होठों को मुस्काना,
जिन आंखों ने देखे सपने, तुम सच कर दिखलाना.
जिसने मीठा स्वाद चखा न, उसे मिठाई खिलाना,
दीन दुखी आंखों के आंसू, पोंछ के तुम हर्षाना.
भूल गए जो कदम राह, तुम उनको राह दिखाना.
ऐसा यदि कर सके तो, समझो सच हुआ दीप जलाना
सभी मित्रों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ,
प्रमोद महेश्वरी , शेखावटी, राजस्थान
आगामी 26 अक्टूबर को ज्योतिपर्व दीपावली मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आशा है कि आप हिंदी वेबसाईट को कभी बंद नहीं करेंगे,क्योंकि यह एक साईट ही नहीं, भारत-जर्मनी के मध्य रिश्तों का एक सेतु है. खासकर, तब जब कि अब डॉयचे वेले हिंदी रेडियो बंद हो चुका है.
सुरेश अग्रवाल केसिंगा, उडीसा
डॉयचे वेले हिन्दी विभाग के सभी प्यारे भाईयों एवं बहनों को हमारे क्लब सदस्यों की ओर से प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
चुन्नीलाल कैवर्त, -ग्रीन पीस डीएक्स क्लब सोनपुरी, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए
दिवाली की ढे़रों शुभकामनाये ऍ
दयानंद शर्मा, दैनिक जागरण, चंडीगढ़
और शुभकामनाएं भेजी हैं:
मो. जावेद खान, बाबू रेडियो लिस्नर्स क्लब, गया, बिहार
मो. जमाल खान मिस्त्री, शबीना रेडियो लिस्नर्स क्लब, गया, बिहार
संकलनः विनोद चढ्डा
संपादनः आभा एम