दुनिया में अब तक की सबसे कामयाब फिल्में
कामयाब फिल्मों की कतार में जेम्स कैमरन की दो फिल्मों ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे और लेकिन कुल मिला कर देखें तो अब एवेंजर्स की फिल्मों ने यहां दबदबा बना लिया है. देखिए 10 सबसे कामयाब फिल्में कौन सी हैं.
अवतार (2009)
2.79 अरब डॉलर की कमाई करने वाली यह फिल्म अब भी सिरमौर बनी हुई है. जेम्स कैमरन के निर्देशन में बनी फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सा साल्डाना और सिगर्ने वीवर ने काम किया. साइंस फिक्शन फिल्म में कहानी 22वीं सदी में चांद पर बने एक कॉलोनी की है जिसे पंडोरा बताया गया है.
अवेंजर्स: एंडगेम (2009)
डिज्नी के सुपरहीरो ब्लॉकबस्टर ने रिलीज होने के बाद महज 11 दिनों में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की कतार में दूसरी जगह हथिया ली है. फिल्म 2 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है जबकि अवतार को यहां तक पहुंचने में 47 दिन लगे थे. कहा जा रहा है कि यह आखिरकार अवतार को पीछे छोड़ देगी.
टाइटेनिक (1997)
यह शाहकार भी जेम्स कैमरन का ही है जिसने 2.19 अरब डॉलर की कमाई की. 20 साल पहले बनी इस फिल्म में 1912 में डूबे यात्री जहाज टाइटेनिक के दुखद पहले सफर का नाटकीय रुपांतर दिखाया गया. फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
स्टार वार्स एपिसोड 7: द फोर्स अवेकेन्स (2015)
स्टार वार्स सीरिज की सातवीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.07 अरब डॉलर की कमाई की. जे जे अबराम्स ने इस फिल्म को बनाया था. यह पहली फिल्म थी जिसमें स्टार वार्स को रचने वाले जॉर्ज लुकास का कोई दखल नहीं था. लुकास की कंपनी लुकास फिल्म का 2012 में डिज्नी ने अधिग्रहण कर लिया.
एवेंजर्स: इनफिनिटी वार (2018)
2018 में अवेंजर्स के कलाकार सफलता के लिए एक हुए. मार्वल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम ने न सिर्फ ब्रह्मांड का विनाश रोका बल्कि फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी 2.05 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई भी की. बड़ी महत्वाकांक्षा के बाद ऐसी कामयाबी मिली कि चक्कर आ जाए.
जुरासिक वर्ल्ड (2015)
2015 में ही एक और फिल्म बड़ी कामयाब हुई जो स्टीवन स्पीलबर्ग की 1993 में हिट हुई फिल्म जुरासिक पार्क का सीक्वल थी. फिल्म ने दुनिया भर में 1.7 अरब डॉलर की कमाई की. इसके बाद इस सीरिज की एक और फिल्म आई 2018 में जिसकी कमाई का आंकड़ा 1.3 अरब डॉलर तक गया, हालांकि वह शीर्ष 10 में नहीं आ सकी.
मार्वेल्स द अवेंजर्स (2012)
कैप्टन अमेरिका और हल्क जैसे मार्वेल कॉमिक्स के बड़े नामों का साथ आना काफी सफल रहा. एवेंजर्स की चार फिल्में सबसे कामयाब फिल्मों की कतार में शीर्ष 10 में शामिल हैं. दुनिया भर के दर्शकों से इस फिल्म ने 1.5 अरब डॉलर की कमाई की.
फ्यूरियस 7 (2015)
फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की सातवीं फिल्म ने सिनेमाघरों से 1.52 अरब डॉलर बटोरे यह फिल्म भी 2015 में ही आई थी. फिल्म के कलाकार पॉल वाल्कर की एक कार हादसे में जब मौत हो गई तो उनके भाई उनके लिए उनकी जगह आए ताकि फिल्म पूरी की जा सके.
अवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन (2015)
2015 की अवेंजर्स सीक्वल ने ब्लैक विडो के काले अतीत को सामने रखा. यह भूमिका स्कार्लेट जॉनसन ने निभाई थी. उसने आयरन मैन और कैप्टेन अमेरिका, थोर, हल्क और मार्वेल कॉमिक्स के दूसरे सदस्यों के साथ गठजोड़ किया और एक बार फिर दुनिया बच गई. इस फिल्म ने 1.4 अरब डॉलर की कमाई की थी.
ब्लैक पैंथर (2018)
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों की सीरिज है और ब्लैक पैंथर इसी का एक हिस्सा है. ब्लैक पैंथर ने 1.35 अरब डॉलर कमाए. इस फिल्म की सांस्कृतिक वजहों के लिए भी बड़ी तारीफ हुई. काले सुपरहीरोज को मुख्य किरदार बनाने की तुलना इतिहास की कुछ प्रमुख घटनाओं से की गई जैसे कि बराक ओबामा का अमेरिकी राष्ट्रपति चुना जाना.