"दुनिया में रंग जमाता भारतीय संगीत"
३१ जनवरी २०१३भारतीय संगीत की लगभग हर विधा पर पश्चिम का असर साफ नजर आता है. क्या शास्त्रीय संगीत भी इससे प्रभावित हुआ है?
शास्त्रीय संगीत पश्चिम के असर से बिल्कुल अछूता है. इस पर पाश्चात्य संगीत का ना तो पहले कोई असर पड़ा है और ना ही आगे पड़ेगा. पहले भी इस विधा को लोकगीतों और गजलों से चुनौती मिल चुकी है लेकिन यह विधा स्थायी है. शास्त्रीय संगीत तो लोगों की आत्मा को छू लेता है. इसलिए संगीत की बाकी विधाओं से इसकी तुलना करना उचित नहीं है.
क्या देश में इस विधा के बेहतर फनकार हैं?
आम धारणा के उलट इस विधा के कई बेहतरीन कलाकार देश में हैं. नई पीढ़ी भी इस विधा को अपना रही है और उनमें से कई तो बेहद प्रतिभावान हैं. विदेशों में भी इस संगीत के प्रति संगीत प्रेमियों में भारी दिलचस्पी है. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि शास्त्रीय संगीत का भविष्य उम्मीद से ज्यादा बेहतर है.
आपके इस देशव्यापी दौरे का मकसद क्या है?
ऐसे महोत्सवों से प्रतिभावान कलाकारों की नई पीढ़ी को बढ़ावा मिलता है. देश में शास्त्रीय संगीत में दिलचस्पी लेने वाले युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उनको बढ़ावा देकर उनकी कला को निखारना हमारा फर्ज है. देश के विभिन्न इलाकों के दौरे के दौरान ऐसे कई कलाकारों से मुलाकात हुई है. संगीत की इस समृद्ध विरासत को संवारना और आगे बढ़ाना ही इस देशव्यापी महोत्सव का प्रमुख मकसद है.
कोलकाता आ कर कैसा लगता है? आप तो लंबे अरसे तक यहां रहे हैं.
यह मेरे लिए दूसरे घर की तरह है. मैंने युवावस्था के 14 साल इसी महानगर में गुजारे हैं. मेरी कला को निखारने में इस महानगर का भी अहम योगदान रहा है. इस महानगर की अपनी एक विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान रही है.
लेकिन अब यहां सांस्कृतिक गिरावट की शिकायतें आम हो गई हैं?
ऐसा नहीं है. यह महानगर पहले भी सांस्कृतिक विरासत का धनी रहा है और अब भी है. इसलिए ऐसी शिकायतों का कोई मतलब नहीं है. महानगर और उसकी इमारतों की सुरक्षा के लिए तो सरकार है ही. लेकिन सांस्कृतिक विरासत की रक्षा तो हम आम लोगों को ही करनी है. यहां और शांतिनिकेतन में शास्त्रीय संगीत के जितने श्रोता हैं, उतने देश के किसी दूसरे शहर में नहीं मिलते.
आपने अपने लंबे करियर में महज तीन-चार फिल्मों में ही गीत गाए हैं. इसकी कोई खास वजह?
कोई खास वजह तो नहीं है. अभी मैंने हाल में अनंत महादेवन की फिल्म के लिए टाइटल गीत गाया है. शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार की व्यस्तता की वजह से मैंने फिल्मों की ओर ध्यान ही नहीं दिया. इसके अलावा आजकल जैसी फिल्में बन रही हैं उनमें शास्त्रीय संगीत के लिए कोई खास जगह नहीं होती.
इस उम्र में भी आप लगातार इतनी मेहनत कैसे कर पाते हैं?
इसकी वजह है शास्त्रीय संगीत से गहरा लगाव और रियाज. यह संगीत में मेरी नसों में रच-बस गया है. जब तक जीवन है इसे बढ़ावा देने की कोशिश करता रहूंगा. इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी हम जैसे लोगों के कंधों पर ही है.
आगे की क्या योजना है?
फिलहाल तो अगले डेढ़ महीनों तक पटना, बनारस, सूरत और मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में इस उत्सव के आयोजन के व्यस्तता रहेगी. उसके बाद आगे भी कई कार्यक्रम हैं.
इंटरव्यूः प्रभाकर, कोलकाता
संपादनः आभा मोंढे