दो साल बाद मिला फ्रांसीसी विमान का ब्लैक बॉक्स
२ मई २०११एयर फ्रांस का विमान एयरबस ए300-200 जून 2009 में अटलांटिक सागर में गिर गया था. ब्राजील के रियो दे जनेरो से पैरिस जा रहे इस विमान में 228 सवारियां और चालक दल के सदस्य सवार थे. किसी को भी बचाया नहीं जा सका था.
सुरक्षित है बॉक्स
ब्लैक बॉक्स हादसे की वजह जानने में कितना मददगार साबित होगा, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है. बरामद हुआ ब्लैक बॉक्स विमान का डेटा रिकॉर्ड करता है, आवाजें नहीं. इस बारे में हादसे की जांच करने वाले फ्रांस की बीईए एयर के अधिकारियों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है. बीईए के प्रवक्ता ने कहा, "एक बात तो साफ है कि ब्लैक बॉक्स भले ही टूटा हुआ या खराब नजर नहीं आ रहा है, जब तक इसे खोल नहीं लिया जाता तब तक यह नहीं कहा जा सकता है कि यह काम करेगा या नहीं."
ब्लैक बॉक्स की जांच पैरिस की एक लैब में की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे ब्लैक बॉक्स की खोज के लिए खोजी रोबॉट अटलांटिक सागर की गहराइयों में उतर चुके हैं. विमान में दो ब्लैक बॉक्स होते हैं. जिस दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है उसमें कॉक पिट में हुई बातचीत और बाकी आवाजें रिकॉर्ड होती हैं.
बीईए की वेबसाइट पर बरामद हुए बॉक्स की तस्वीरें लगाई गई हैं. इन तस्वीरों में रेत में आधा दबा हुआ नारंगी डिब्बा नजर आ रहा है. इस पर निर्माता अमेरिकी कंपनी हनीवेल का नाम साफ पढ़ा जा सकता है. डिब्बा देखने से लग रहा है कि इसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
करीब दो साल तक चली इस तलाश में समुद्र की तह पर 10 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को खंगाला गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः महेश झा