1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकों के बाद पार्टी देने पर शाहरुख की आलोचना

१७ जुलाई २०११

मुंबई बम धमाकों के बाद पार्टी देने के लिए शिव सेना ने शाहरुख खान की कड़ी आलोचना की है. सामना अखबार में कहा गया है कि कई लोगों ने अपने जन्मदिन पर पार्टी रद्द कर दी लेकिन शाहरुख में संवेदनाओं अभाव दिखा.

https://p.dw.com/p/11x3s
तस्वीर: webdunia

सामना के मुताबिक मुंबई जिस समय धमाके में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहा था उस समय शाहरुख जश्न मनाने में व्यस्त थे. शिव सेना ने कहा है कि फिल्मी पर्दे पर नायक की भूमिका निभाने वाले शाहरुख असल जिंदगी में खलनायक हैं.

मुंबई में शिव सेना के मुखपत्र सामना ने शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्रवार को दी गई पार्टी कटरीना कैफ के जन्मदिन के लिए दी गई. इस पार्टी में कटरीना की नई फिल्म जिंदगी मिलेगी न दोबारा को भी मेहमानों को दिखाया गया. शाहरुख के अलावा इस पार्टी में रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे, अभय देओल, कटरीना कैफ, करन जौहर सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद थे.

Flash-Galerie Bunty Bans
तस्वीर: DW

पार्टी में करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा भी नजर आईं. मुंबई धमाकों के एक दिन बाद पार्टी देने पर आलोचना का सामना कर रहे शाहरुख खान की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. पार्टी के बाद फरहान अख्तर ने ट्विटर पर संदेश में कहा, "कल रात की बेहतरीन पार्टी के लिए तुम्हारा शुक्रिया शाहरुख. फिल्म रिलीज होने के दिन का यह शानदार समापन था."

सामना अखबार में कहा गया है कि कई नामी गिरामी लोगों ने मुंबई धमाकों के बाद अपने जन्मदिन पर जश्न नहीं मनाया और गुरु पूर्णिमा पर होने वाले समारोह भी रद्द कर दिए गए. ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी फ्रेंच सरकार की ओर से मिलने वाले सम्मान को लेने से इनकार कर दिया. लेकिन शाहरुख ने संवेदना का परिचय न देते हुए पार्टी को रद्द नहीं किया.

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान बाल ठाकरे की शिव सेना पार्टी के निशाने पर हैं. पिछले साल आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न लिए जाने के बाद शाहरुख ने उनके पक्ष में बयान दिया. जिससे नाराज शिव सैनिकों ने उनकी फिल्म माइ नेम इज खान के रिलीज होने के दौरान कई सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया