'धोनी और श्रीकांत की बहस नहीं हुई'
१८ मार्च २०११भारतीय मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि वर्ल्ड कप के मैचों में टीम के चयन को लेकर बीसीसीआई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नाराज है. रिपोर्टों में कहा गया कि चेन्नई में धोनी और मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई. बैठक में बोर्ड के सचिव एन श्रीनिवास भी मौजूद थे.
ऐसी खबरें सामने आने के बाद बोर्ड ने सफाई जारी की है. बीसीसीआई ने खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि धोनी और श्रीकांत के बीच में ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं है. बोर्ड ने मीडिया रिपोर्टों आधारहीन बताया है.
बीसीसीआई ने भले ही सफाई दी है लेकिन इतना तय है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर दबाव बढ़ने लगा है. कई पूर्व क्रिकेटर भी धोनी की टीम चयन की आलोचना करने लगे हैं. खासतौर पर पीयूष चावला और बल्लेबाजी क्रम में आए दिन हो रहे बदलाव से धोनी ने आलोचकों को अपनी खिंचाई करने का मौका दे दिया है.
वर्ल्ड कप में धोनी ने अब तक बल्लेबाजी क्रम कई बार बदलाव किए हैं. मौके और परिस्थितियों के आधार पर उन्होंने तय बल्लेबाजी क्रम को तोड़ा है. लेकिन यह धोनी का दुर्भाग्य ही है कि इस बार वर्ल्ड कप में उनके प्रयोग सफल साबित नहीं हो पा रहे हैं. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढही है.
धोनी और टीम के सामने अब वेस्ट इंडीज को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की चुनौती है. हालात ऐसे हो चले हैं कि कप्तान धोनी अपने कप्तानी के करियर का सबसे मुश्किल दौर देख रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम