धोनी की टीम ने राजस्थान को धोया
४ मई २०११चेन्नई में खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 51 गेंदों पर 66 रन बनाए. द्रविड़ ने 10 चौके भी जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. द्रविड़ और शेन वॉट्सन की जोड़ी ने शुरुआत में पारी को अच्छी मजबूती दी लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम 147 रनों पर सिमट गई. शेन वॉट्सन ने 26 गेंदों पर 32 रन जोड़े.
टॉस जीतकर जब राजस्थान रॉयल्स के द्रविड़ और वॉट्सन ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने 10 ओवर में बिना नुकसान 86 रन की साझेदारी की. दोनों ने बड़ी समझदारी के साथ शॉट्स खेले और टीम को मजबूत स्थिति तक ले गए. तभी राजस्थान को पहला झटका लगा और वॉट्सन 32 रन पर आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए. इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई.
चेन्नई के माइकल हसी और सुरेश रैना ने टीम को आसानी से जीत दिलाने में कामयाब रहे. हसी ने 55 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली. सुरेश रैना ने भी हसी का खूब साथ निभाया. उन्होंने 51 गेंदों पर 61 रन बनाए. इससे पहले मुरली विजय 5 रन बना कर ही एलबीडब्ल्यू हो गए. मुरली विजय की खराब फॉर्म इस मैच में भी दिखी. रैना के बाद मैदान पर एल्बी मॉर्केल आए लेकिन हसी ने मॉर्केल को खाता खोलने का मौका नहीं दिया और टीम को शानदारी बल्लेबाजी से जीत का स्वाद चखाया.
आईपीएल-4 में चेन्नई की यह नौ मैच में छठी जीत है और वह अंकतालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खड़ा है जबिक राजस्थान रॉयल्स 5 मैच जीतकर 11 अंक के साथ चौथे पायदान पर काबिज है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादनः ए कुमार