1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी नहीं रहे नंबर वन

६ जून २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ से वनडे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन का रुतबा चला गया है. अब ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी टॉप वनडे बल्लेबाज बन गए हैं.

https://p.dw.com/p/NjAu
छिना नंबर वन का रुतबातस्वीर: AP

जिम्बाब्वे सीरीज में न खेलने की वजह से धोनी नंबर दो पर खिसक गए हैं. तीन देशों की इस वनडे सीरीज के लिए दूसरे स्तर की भारतीय टीम भेजी गई जिसमें धोनी समेत किसी स्टार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया. शनिवार को श्रीलंका से हारने के बाद सीरीज से बाहर हुई भारतीय टीम की कमान सुरेश रैना के हाथ में थी. एक वनडे मैच में न खेलने से किसी खिलाड़ी की आधा प्रतिशत रेटिंग कम हो जाती है. इस तरह धोनी पहले ही 12 अंक खो चुके हैं.

धोनी ने फरवरी में हसी को पछाड़ते हुए नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी. उस वक्त हसी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 23 रन ही बनाए जबकि पांचवें मैच में वह खेले ही नहीं. नई रेटिंग के मुताबिक धोनी से दो अंकों से पिछड़ रहे दक्षिण अफ्रीका के एबी डि विलियर्स तीसरे नंबर पर हैं. चौथे पायदान पर सचिन तेंदुलकर के साथ दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला भी हैं जिन्होंने अभी अभी वेस्टइंडीज के साथ खत्म हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. खास बात यह है कि जब यह सीरीज शुरू हुई तो अमला रैकिंग में 25 वें स्थान पर थे. एक ही सीरीज में उन्होंने 21 पायदान की छलांग लगाई है. इन मैचों में उन्होंने 102, 92, 34, 129 और 45 रन की पारियां खेलीं जिससे उन्हें 751 अंक हासिल हुए.

Südafrika Kricket Hashim Amla
हाशिम अमला की बड़ी छलांगतस्वीर: AP

पोर्ट ऑफ स्पेन में 10 जून से दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. हो सकता है अब अमल की नजर टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में वीरेंद्र सहवाग की नंबर वन पोजिशन को हासिल करने की हो. फिलहाल अमला दूसरे नंबर पर हैं और सहवाग से 21 अंक पीछे हैं.

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अन्य भारतीय क्रिकेटरों में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं जो दो अंक गंवा कर 13वें स्थान पर आ पहुंचे हैं. वहीं युवराज सिंह को 15वें, विराट कोहली 17वें और सुरेश रैना 18वें स्थान पर हैं.

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के हरभजन सिंह तीन स्थान लुढ़क कर नौंवे स्थान पर आ गए हैं. उनके अलावा टॉप 20 में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विट्टोरी 761 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन