1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंबर वन की गद्दी कब्जाने को तैयार फेडरर

११ मार्च २०११

स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि आने वाले महीनों में उनका पूरा ध्यान फिर से दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने पर होगा. फेडरर मानते हैं कि उन्हें ग्रैंड स्लैम जीतने का सिलसिला शुरू करना होगा.

https://p.dw.com/p/10XGm
तस्वीर: picture alliance/dpa

फेडरर ने कहा, "मैंने पिछले 6 महीनों में बहुत अच्छी टेनिस खेला है और मैं फिलहाल यही सोच रहा हूं. मैं ऐसे नहीं सोचता कि पिछले चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने में विफल रहा."

दूसरे नंबर के खिलाड़ी और 16 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर को दुबई ओपन में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हराया. फेडरर ने इस साल अब तक तीन टूर्नामेंट ही खेले हैं और पिछले चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाने में वह कामयाब नहीं हो पाए.

फेडरर का यह प्रदर्शन 2006-07 के उनके उस जादुई प्रदर्शन से अलग है जब उन्होंने दो साल में 8 में से 6 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए. स्पेन के रफाएल नडाल के अलावा जोकोविच ने पिछले कुछ समय में फेडरर की नाक में दम किया है लेकिन अब वह फिर से टेनिस जगत में अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. "इस साल मेरा लक्ष्य है कि मैं दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनूं क्योंकि नंबर एक खिलाड़ी बनना नंबर दो होने से ज्यादा है."

Flash-Galerie Australian Open Djokovic
तस्वीर: AP

फेडरर 285 हफ्तों तक नंबर 1 खिलाड़ी की गद्दी पर काबिज रह चुके हैं. इस साल फेडरर तीन टूर्नामेंट में से दो के फाइनल में पहुंचे और दोहा में उन्होंने जीत हासिल की. आठ साल में यह पहली बार है जब फेडरर के पास कोई ग्रैंड स्लैम टाइटल नहीं है.

इस साल खेले अपने मैचों में उन्होंने 14 में जीत हासिल की है जबकि दो में वह हारे हैं. दोनों बार उन्हें जोकोविच ने ही शिकस्त दी. फेडरर को अगर नंबर की कुर्सी पर आना है तो उन्हें जोकोविच की चुनौती से भी निपटना होगा.

फेडरर का कहना है कि पिछले सालों की अपेक्षा वह इस बार मानसिक रूप से ज्यादा तैयार हैं. "मेरे पास आत्मविश्वास है. मैंने तीन टूर्नामेंट खेले हैं और यह अच्छी शुरुआत है. मुझे चोट नहीं लगी है और मैं तरोताजा महसूस कर रहे हैं." फेडरर अब इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें