1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नकल कराने से मना करने पर शिक्षक की हत्या

९ अप्रैल २०१२

नकल कराने से मना करने पर हरियाणा में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई. पैदल घर जा रहे गुरु को कार से कुचल दिया गया. इस घटना पर शिक्षाविद और नेता ऐसे चुप हैं, जैसे यह कोई मामूली सा अपराध हो.

https://p.dw.com/p/14ZkS
तस्वीर: Fotolia

''गुरु गोविंद, दोनो खड़े, काके लागूं पाए....बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए.'' कबीर दास जी का यह दोहा भारत की पुरानी संस्कृति में गुरु के महत्व को बताता है. अर्थ है, एक तरफ गुरु हैं और दूसरी तरफ ईश्वर, दुविधा है कि मैं किसके पैर पहले पडूं...गुरु ने ही कृपा की, जिसकी वजह से ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग मिला. इसीलिए गुरु, गोविंद यानी ईश्वर से ऊपर हैं.

पुराने भारत से निकल कर अब मॉर्डन इंडिया में आते हैं. हरियाणा के सोनीपत में एक गुरु की हत्या कर दी गई है. शिक्षक ने नकल कराने से मना कर दिया, इसकी कीमत गुरु को जान देकर चुकानी पड़ी.

सोनीपत के निजी स्कूल में हिंदी पढ़ाने वाले राकेश कुमार को कार से कुचल कर मार डाला गया. राकेश परीक्षा केंद्र से लौटकर पैदल घर जा रहे थे. तभी दो लोग उनके पास आए और कहने लगने कि फलां छात्र को इम्तिहान में नकल करने दी जाए. राकेश ने मना कर दिया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसके बाद आरोपियों ने राकेश को अपनी कार से टक्कर मारी और घसीटते हुए, दो बार कुचला.

राकेश के भाई ने एक न्यूज चैनल से कहा, "उनका इरादा मेरे भाई को मारने का था. एक बार उसे कुचलने के बाद उन्होंने गाड़ी बैक की और दोबारा उसके ऊपर चढ़ाई."

बुरी तरह घायल 45 साल के राकेश को दिल्ली लाया, जहां उनकी मौत हो गई. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राकेश के परिवार वालों ने हत्या के आरोपियों की पहचान की है. इनमें एक छात्र का दोस्त और एक रिश्तेदार है.

इस मामले में अब तक पीड़ित परिवार और पुलिस की तरफ से ही प्रतिक्रिया आई है. सरकार और शिक्षा के जुड़े लोग खामोश है. नकल का विरोध करने वाले एक ईमानदार और निष्ठावान शिक्षक की मौत को मामूली अपराध समझा जा रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद क्या गुरु भयमुक्त होकर छात्रों को नकल करने से रोक पाएंगे. गुरुजनों की दुविधा होगी कि छात्र को नकल कर अपना भविष्य और ईमान बर्बाद करने दिया जाए फिर खुद की जान खतरे में डाली जाए.

रिपोर्ट: ओ सिंह/डीपीए

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी