नागरिकों को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत-बिग बी
१६ जुलाई २०११मुंबई में हुए तीन बम धमाकों के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि भारत के नागरिकों को और सतर्क रहने की और पुलिस पर कम निर्भर होने की जरूरत है.
68 वर्षीय अभिनेता ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लेते हुए लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बनने की अपील की है. अमिताभ ने ट्वीट किया है, "हम सभी को 'पुलिसकर्मी' बनना पड़ेगा. हमें हर कदम पर खतरे को पहचान, उसे महसूस कर उसकी सूचना देनी होगी."
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अमिताभ ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुलिस और सेना पर निर्भर हुए बिना हमें अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही लड़ाई लड़नी होगी.
अमिताभ ट्विटर पर लिखते हैं, "हां, हमें सुरक्षा बलों की हमेशा जरूरत होगी लेकिन जब उनकी संख्या कम हो तो हम में से प्रत्येक को घटनाओं की निगरानी करनी होगी. दुनिया में कईं कमजोर राष्ट्र हैं, जो यह जानते हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने और उन पर नजर रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को तैयार करना होगा."
अमिताभ आगे कहते हैं, "हम एक ऐसा राष्ट्र बन गए जहां हमेशा आतंकवादी हमले का खतरा बना रहता है. जब कोई कमजोर होता है तो वह खुद को बचाने के लिए खुद से सीखता है."
रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादन: आभा एम