1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाटो साथी सैनिक न घटाएं: अमेरिकी रक्षा मंत्री गेट्स

९ जून २०१०

यूरोपीय देशों में घाटे के संकट से निपटने के लिए भारी बचत के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं तो अमेरिका ने नाटो के अपने सहयोगियों को चेतावनी दी है कि वे सैन्य बजट में कटौती न करें.

https://p.dw.com/p/NlfD
अफ़ग़ानिस्तान में नाटो अभियानतस्वीर: picture-alliance/ dpa

अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने अपने सहयोगियों से कहा है कि सैनिक बजट में कटौती पर विचार करते समय सैनिकों की संख्या में कटौती करने से पहले बचत की दूसरी संभावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए.

Türkei NATO Treffen zu Afghanistan USA Verteidigungsminister Robert Gates
रॉबर्ट गेट्सतस्वीर: AP

जर्मन और ब्रिटिश सरकार ने सैन्य बजट में कटौती की घोषणा कर रखी है. इसी सप्ताह जर्मन सरकार ने अगले चार सालों में 80 अरब यूरो से ज़्यादा की बचत करने का फ़ैसला लिया है. बचत के सिलसिले में रक्षा बजट में कटौती के लिए सैनिकों की संख्या घटाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय सितंबर तक इस बात की जांच करेगा कि सैनिकों की संख्या में 40 हज़ार की कटौती का क्या प्रभाव पड़ेगा.

अमेरिका को आशंका है कि नाटो के सहयोगी देश बचत पैकेज तय करने के सिलसिले में अफ़ग़ानिस्तान और दूसरे क्षेत्रों में तैनात अपने सैनिकों की संख्या घटा सकते हैं. ऐसी स्थिति में अमेरिका को इस क्षति की भरपाई करने के लिए अपने सैनिकों को तैनात करना पड़ेगा जबकि उसके अपने सैनिक बजट पर भी बचत का दबाव है.

रॉबर्ट गेट्स ने लंदन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साथी देश सैनिकों की संख्या घटाने से पहले बचत की संभावनाओं का पता लगाएंगे. इस तरह से बचाई गई राशि का उपयोग सैनिकों की संख्या को बनाए रखने और आधुनिक हथियार प्रणाली ख़रीदने में किया जा सकेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़