1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नियम कायदों में बंधे जर्मन गोलकीपर नॉयर

२१ जुलाई २०११

जर्मनी की सबसे सफल फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख से जुड़ने के बाद से देश के सबसे अच्छे गोलकीपर मानुअल नॉयर मुश्किलों में फंस गए हैं. कई फैन उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद नॉयर को खास नियम कायदों में बांध दिया गया.

https://p.dw.com/p/120l3
शाल्के से बायर्न म्यूनिख में आए नॉयरतस्वीर: AP

जर्मन अखबार स्पोर्टबिल्ड ने रिपोर्ट दी है कि नए नियमों के तहत नॉयर खुशी में झूमते हुए दर्शकों के पास नहीं जाएंगे और उनसे बात नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्हें म्यूनिख के स्टेडियम में दक्षिणी स्टैंड के पास जाने से मना कर दिया गया है, जहां खास तौर पर उनके विरोधी दर्शक जमा होते हैं. नॉयर अपनी जर्सी पर बायर्न म्यूनिख के लोगो को चूम भी नहीं सकते हैं.

नॉयर जर्मनी के गेल्जनकिरशेन शहर में पैदा हुए हैं और वहीं की शाल्के टीम से 20 साल तक जुड़े रहे. वे जर्मनी और मौजूदा फुटबॉल के सबसे अच्छे गोलकीपरों में गिने जाते हैं. उनकी अगुवाई में शाल्के की टीम पिछले सीजन में चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंची. लेकिन इसके बाद नॉयर ने अपना पुराना क्लब छोड़ कर जर्मनी के सबसे सफल क्लब बायर्न म्यूनिख में शामिल होने का फैसला किया. इससे शाल्के के समर्थक भी नाराज हैं.

Flash Galerie Manuel Neuer
फैन्स नाराज पता नहीं क्योंतस्वीर: picture alliance / dpa

बायर्न म्यूनिख के कप्तान फिलिप लाम इस घटना से दुखी हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि फैन नॉयर के खिलाफ हैं. लाम का कहना है, "हमारी टीम में कोई नहीं समझ पा रहा है कि नॉयर के खिलाफ प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं." फुटबॉल में खिलाड़ियों पर फब्तियां कसी जाती हैं लेकिन लाम का मानना है कि फैन्स को कम से कम अपनी टीम का तो पूरा साथ देना चाहिए.

स्पोर्टबिल्ड की खबर में बताया गया है कि 26 जुलाई को एक अहम बैठक हो रही है, जिसमें नॉयर के एजेंट, उनके पब्लिक रिलेशंस एडवाइजर और बायर्न टीम की बोर्ड हिस्सा लेगी और इस बात पर चर्चा होगी कि फैन्स के इस रवैये से कैसे निपटा जाए.

Flash Galerie Manuel Neuer
सफल नॉयरतस्वीर: picture alliance / dpa

जर्मन फुटबॉल में शानदार गोलकीपरों का इतिहास रहा है. हाल के दिनों में ओलिवर कान ने फुटबॉल जगत में झंडे गाड़े हैं. कान इस कदर शानदार गोलकीपर थे कि दूसरे बेहतरीन गोलकीपर येन्स लेमन को भी टीम में जगह नहीं मिल पाती थी. कान के रिटायर होने के बाद कुछ दिनों तक लेमान ने गोलकीपिंग की लेकिन तब तक उनकी उम्र काफी ज्यादा हो गई. उसके बाद नॉयर ने गोलकीपिंग का जिम्मा संभाला. इस बीच एक दुखद घटना में जर्मनी के एक और बेहतरीन गोलकीपर रॉबर्ट इंके ने आत्महत्या कर ली.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी