निर्वस्त्र परेड वाले वीडियो की होगी जांच
९ सितम्बर २०१०तीन मिनट वाले इस विडियो की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है और इसकी सत्यता का भी कोई प्रमाण नहीं है. इस विडियो में देखा जा सकता है कि चार प्रदर्शनकारियों को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की वर्दी पहने लोग जबरदस्ती बिना कपड़ों के चलने का दबाव डाल रहे हैं.
किसने यह विडियो बनाया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यूट्यूब पर इसके पोस्ट होने के बाद से लोगों में गुस्सा और बढ़ गया है. वैसे ही कश्मीर में महीनों से तनाव है. ईद से पहले गुरुवार को ही कर्फ्यू हटाया गया है.
भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "किसी ने भी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि अभी तक नहीं की है. मैंने पुलिस से पूछा है कि क्या इस वीडियो में शामिल किसी व्यक्ति ने कुछ कहा है."
श्रीनगर में पुलिस ने इस वीडियो को बेबुनियाद और उकसाने वाली क्लिप बताया है. उसके मुताबिक यह संवेदनशील समय में सुरक्षा बलों की छवि खराब करने की कोशिश है. पुलिस ने मीडिया और दूसरी संस्थाओं से कहा है कि वे इस वीडियो को न दिखाएं.
सोमवार को ही सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में चार लोग मारे गए थे जिसके बाद जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया लेकिन बाद में ईद को देखते हुए कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः ए कुमार