1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी, नेहरा की वापसी

९ मार्च २०११

नीदरलैंड्स ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम में मध्यम तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी हुई है. भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.

https://p.dw.com/p/10Vnc
पटेल की जगह नेहरातस्वीर: AP

भारत ने इस मैच में मुनाफ पटेल के स्थान पर आशीष नेहरा को टीम जगह दी है. इस मैच को जीतकर भारत आखिरी आठ में अपनी जगह पक्की कर सकता है. उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच में जहीर खान को आराम दिया जा सकता है. लेकिन कप्तान धोनी ने खान के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया.

सवाल पीयुष चावला के प्रदर्शन पर भी उठे हैं और इस मैच में आर अश्विन के आखिरी 11 में आने की संभावना जाहिर की जा रही थी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी विजयी टीम को बरकरार रखे हुए हैं. हालांकि आशीष नेहरा का फिट होकर लौटना उनके लिए राहत की बात होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें