1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नूतन और मीना कुमारी का चेहरा देख कर पहुंचेगी चिट्ठी

७ फ़रवरी २०११

हिंदी फिल्मों की सदाबहार नायिका नूतन या मीना कुमारी का चेहरा याद है. एक की सादगी लोगों को लूट लेती तो दूसरे की शोखी से लोगों के दिल पर छुरियां चल जातीं. अब इन हसीन चेहरों का जलवा चिट्ठियों को आपके पते पर पहुंचाएगा.

https://p.dw.com/p/10BpL

सड़कों के किनारे लगे फिल्मों के पोस्टर पर ही नहीं अब आपके घर आने वाली चिट्ठी पर भी इन अभिनेत्रियों की तस्वीर होगी. मधुबाला और नरगिस से शुरू हुआ सिलसिला कुछ और अभिनेत्रियों को पोस्ट ऑफिस पहुंचाने की तैयारी में है.

अगले हफ्ते 13 तारीख को हिंदी सिनेमा की कुछ और सदाबहार अभिनेत्रियों के नाम पर डाक टिकट जारी होने जा रहा है. इनमें नूतन, मीना कुमारी, सावित्री, लीला नायडू, देविका रानी और कन्नन देवी शामिल हैं.

भारतीय डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "13 फरवरी से एक डाक प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें हिंदी सिनेमा के बड़े नामों पर जारी किए गए डाक टिकट भी दिखाए जाएंगे. राज कपूर, गुरु दत्त, के एल सहगल, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, हेमंत कुमार और बेगम अख्तर समेत फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों के नाम वाले सभी डाक टिकट प्रदर्शनी में रखे जाएंगे."

अगर आपका मन इन सितारों की तस्वीर देख कर नहीं भरा तो आपकी तस्वीर भी इनकी जगह हो सकती है. डाक विभाग ने एक नई योजना शुरु की है जिसमें कोई भी शख्स पैसे देकर अपनी तस्वीर वाली डाक टिकट छपवा सकता है. इस योजना का मकसद डाक विभाग को कमाई के लिए एक नया रास्ता देना है. अपनी तस्वीर वाली डाक टिकट छपवाने के लिए लोगों को हर टिकट के लिए 150 रुपये देने होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी