1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प. बंगालः 54 उम्मीदवार आपराधिक केस वाले

२२ अप्रैल २०११

पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में 293 उम्मीदवारों में से कम से कम 54 ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामलों में मुकदमा चल रहा है. तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई-एम सभी के कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं.

https://p.dw.com/p/112Eg
चुनावी जोड़ तोड़तस्वीर: UNI

पश्चिम बंगाल में सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है. 293 में से 54 मुकदमे आपराधिक हैं और इनमें से 34 पर गंभीर आरोप हैं. इलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक बिप्लब हालिम ने बताया कि इनमें हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली जैसे आरोप शामिल हैं.

हालिम ने कहा कि सभी मुख्य पार्टियों ने ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस में 29, बीजेपी में 13, सीपीआई-एम में 10 और कांग्रेस और आरएसपी में एक एक ऐसा उम्मीदवार है.

31 करोड़पति, एक सैकड़ापति

सर्वे में यह भी सामने आया है कि 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं और 100 ऐसे हैं जिन्होंने कभी आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया. 57 उम्मीदवारों ने पीएएन की जानकारी नहीं दी है. 31 करोड़पति उम्मीदवारों में 16 तृणमूल कांग्रेस के, 7 बीजेपी, 6 सीपीआई-एम और एक एक उम्मीदवार एआईएफबी और बीएसपी का है.

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे से पता चला है कि महेशताला निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार कस्तूरी दास तीसरे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास 7.18 करोड़ की संपत्ति है. इसके बाद तृणमूल के ही अमित कुमार मित्रा हैं जिनकी संपत्ति 7.08 करोड़ की है. राशबिहारी सीट से बीजेपी के जीबन कुमार सेन की कुल संपत्ति 5.45 करोड़ की है.

सीपीआई-एम के कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से खड़े युवा उम्मीदवार सातारुप घोष ने कहा है कि उनके पास सिर्फ 308 रुपये कैश हैं.

जिन उम्मीदवारों ने कभी आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया, उनमें तृणमूल के जीबन मुखोपाध्याय भी हैं जिनकी संपत्ति 1.82 करोड़ रुपये की है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार