पकड़ा गया युद्ध अपराधी म्लादिच?
२६ मई २०११1992 से 1995 तक चली बॉस्निया की जंग का सबसे क्रूर चेहरा माने जाने वाले म्लादिच की तलाश लंबे समय से हो रही थी. सर्बिया का भविष्य उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर निर्भर करता है क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों में उसके प्रवेश के लिए यही शर्त रखी गई है. इसमें यूरोपीय संघ भी शामिल है.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "गिरफ्तार किया गया व्यक्ति देखने में म्लादिच जैसा ही लगता है. अब हम डीएनए जांच कर रहे हैं."
सर्बिया पर म्लादिच की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिशें न करने के आरोप लगते रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते ही यूरोपीय आयोग ने सर्बिया से साफ साफ कहा था कि अगर उसे यूरोपीय संघ की सदस्यता चाहिए तो म्लादिच को गिरफ्तार करना होगा. इस वजह से एक हफ्ते बाद ही म्लादिच की गिरफ्तारी की खबर लोगों को हैरान कर रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एमजी