पनेसर की गेंदों पर सचिन का अभ्यास
२१ जुलाई २०११मार्लीबोन क्रिकेट क्लब के युवा क्रिकेटरों के उप कोच एलेन डुंकन ने बताया कि भारत के सचिन तेंदुलकर चार जुलाई से ही हर रोज लॉर्ड्स ग्राउंड पर दो घंटे की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य और प्रतिभावान स्पिनर भारतीय मूल के मोंटी पनेसर तथा नयन दोषी ने कई मौकों पर सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंदों से प्रैक्टिस कराई. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 शतक बनाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतकों का शतक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
डंकन का कहना है कि उन्होंने खुद भी सचिन तेंदुलकर को कई गेंदें फेंकीं. उन्होंने बताया, "सचिन देखना चाहते थे कि वह संतुलन में हैं कि नहीं और क्या वे अपनी आंखों से गेंद को आसानी से देख पा रहे हैं."
हालांकि मोंटी पनेसर और सचिन तेंदुलकर की यह जोड़ी कई लोगों के गले नहीं उतर रही है. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी इस बात को अच्छा नहीं बता रहे हैं कि उनके गेंदबाज अपने पत्ते भारतीय बल्लेबाज के सामने खोल रहे हैं. हालांकि खुल कर कोई नहीं कह रहा है. मोंटी पनेसर को अच्छा स्पिनर माना जाता है और पांच साल पहले जब उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की, तो पहला विकेट सचिन तेंदुलकर का ही लिया था.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि 38 साल का होने के बाद भी सचिन में क्रिकेट को लेकर गजब का जुनून है, "जब भी वह ग्राउंड पर उतरते हैं, अपना खेल बेहतर करने की कोशिश करते हैं. हो सकता है कि वह ग्राउंड पर एक या डेढ़ घंटे ही रहें लेकिन इसके बाद वह जब ड्रेसिंग रूम में जाते हैं तो गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्होंने अपने समय का बखूबी इस्तेमाल किया."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः ईशा भाटिया