परमाणु समस्या पर है एजेंट विनोद
२४ मार्च २०११फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग दिल्ली में हो रही है और इसलिए पूरा यूनिट यहां मौजूद है. सैफ के मुताबिक एजेंट विजय नाम का ये देसी किरदार परमाणु समस्या सुलझाने निकला है. जापान में आई आपदा के बाद इस मुद्दे में सबकी दिलचस्पी है. सैफ अली खान की इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं. सैफ कहते हैं,"राघवन और मैं इस फिल्म के लिए एक अच्छी कहानी की तलाश में थे और फिर हमने परमाणु मुद्दे को चुना. ये आज के दौर में जितना जरूरी है उतना ही रोमांचक भी. हमने परमाणु हादसे के नतीजों के बारे में भी खोजबीन की. एजेंट विनोद जैसी फिल्म को इसी तरह के किसी समस्या की जरूरत थी."
सैफ अली खान इस बात को सिरे से खारिज कर देते हैं कि ये फिल्म जेम्स बॉन्ड की फिल्मों जैसी है,"एजेंट विनोद जेम्स बॉन्ड नहीं है. 007 बिल्कुल ब्रिटिश किरदार है जिसके पीछे एक खास सोच है.वो साम्यवादी रूस के खिलाफ एक पूंजीवादी चेहरा है पर एजेंट विनोद के साथ ऐसा नहीं. वो तो स्पेशल फोर्स के सदस्य जैसा है और बिल्कुल भारतीय." एजेंट विनोद सैफ के होम प्रोडक्शन में बनी दूसरी फिल्म है इसके पहले उन्होंने लव आज कल बनाई थी. सैफ का कहना है कि इसे अच्छा बनाने के लिए वो सब कुछ करेंगे,"हमने इस तरह की फिल्म पहले नहीं बनाई और मैं चाहता हूं कि ये शानदार बने. बीते दौर में इस तरह की फिल्में लोगों को खूब पसंद आई हैं लेकिन ये काफी भड़कीली होती हैं. फिल्म का लुक सही हो इसके लिए हमने शूटिंग से पहले काफी मेहनत की."
असल जिंदगी की जोड़ीदार करीना कपूर के साथ सैफ अली खान की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले टशन और कुर्बान ने कुछ खास असर नहीं छोड़ा लेकिन सैफ को उम्मीद है कि उनकी जोड़ी रंग लाएगी. सैफ मानते हैं कि उन दोनों की निजी जिंदगी पर ज्यादा ध्यान लोगों का ध्यान फिल्म की ओर से हटा देता है जो लंबे समय के लिए ठीक नहीं है. सैफ के मुताबिक,"ये जरूरी है कि अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे रोल हों. करीना इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही है. मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता. स्क्रिप्ट के हिसाब से निर्देशकों ने अच्छा काम किया है. लोग फिल्म देखने के बाद सैफ और करीना को भूल जाएंगे."
आने वाली फिल्में
एजेंट विनोद के बाद सैफ एक बार फिर बीइंग साइरस के निर्देशक होमी अदाजानिया के पास एक प्रेम कहानी के लिए लौट रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनके साथ हैं. एक्टर से प्रोड्यूसर बनना सैफ को पसंद आ रहा है और वो मानते हैं कि इस तरह उनके पास फिल्म पर ज्यादा नियंत्रण और आजादी है. सैफ अपने प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म की भी योजना बना चुके हैं. वो एक यूरोपीय कॉमिक किताब को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए उसके अधिकार खरीदने की कोशिश में हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए जमाल