1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परवेज मुशर्रफ घोषित अपराधी करार

३० मई २०११

पाकिस्तान की एक अदालत ने बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच में सहयोग न करने पर पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को घोषित अपराधी करार दिया है. मुशर्रफ ब्रिटेन में रह रहे हैं और आए दिन टेलीविजन पर इंटरव्यू देते दिख जाते हैं.

https://p.dw.com/p/11QsZ
मुश्किल में मुशर्रफतस्वीर: AP

पाकिस्‍तान की आतंकविरोधी अदालत ने बेनजीर भुट्टो के कत्‍ल के मामले में वहां के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ को घोषित अपराधी करार दिया है.

2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच में सहयोग न करने पर घोषित अपराधी करार दिया है. रावलपिंडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश राना निसार अहमद ने फिलहाल देश से बाहर रह रहे मुशर्रफ पर फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) के अनुरोध पर यह कार्रवाई की. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को बताया कि मुशर्रफ के खिलाफ जारी वारंट को वह तामील नहीं कर पा रही है. मुशर्रफ 2009 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं होने के कारण वारंट की तामील संभव नहीं है.

Gedenkveranstaltungen für Benazir Bhutto
बेनजीर कांड में वारंटतस्वीर: picture-alliance/ dpa

इसके बाद उन्हें इश्तेहारी मुजरिम घोषित करने की मांग की गई जिसे अदालत ने मान लिया. जज ने कहा कि इससे संबंधित विज्ञापन अखबारों में छपवाए जाएं. साथ ही मुशर्रफ की चल और अचल सम्पत्ति पर भी सरकार कब्जा कर ले. मुशर्रफ के जांच में सहयोग नहीं कर पाने से भुट्टो हत्याकांड की सुनवाई पिछले कुछ महीनों से नहीं हो पा रही है. हत्याकांड के 5 संदिग्ध फिलहाल जेल में हैं. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को एक इंटरव्यू भी जानकारी के तौर दिया जिसमें परवेज मुशर्रफ ने जांच के बारे में पता होना बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: ए जमाल