1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पर्यावरण की चिंता करते ग्रीन होटल

२७ अप्रैल २०११

होटल और ऊर्जा की बचत के बीच कोई रिश्ता शायद ही कभी दोनों के लिए फायदा कराने वाला हो सकता हो सकता है. पर कुछ होटल इसे फायदे का सौदा बनाने में जुटे हैं ना सिर्फ अपने और ऊर्जा के लिए बल्कि हम सब के लिए.

https://p.dw.com/p/114PM

किसी मेहमान को होटल में हर दिन नए तौलिये की जरूरत होती है? आजकल होटलों में लिखा रहता है कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आप अपना तौलिया एक और दिन इस्तेमाल कर लें. लेकिन इसके पीछे सिर्फ पर्यावरण की चिंता नहीं छिपी हुई है. होटलों में कपड़ों की धुलाई खर्च बढ़ता ही जा रहा है और इसे रोकने के लिए भी इस तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. पर जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट का मैरियट होटल वाकई में टिकाऊ विकास की ओर ध्यान दे रहा है. सौर ऊर्जा का इस्तेमाल, बिजली और पानी बचाना और खाने की चीजों को पैक करने में प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करना यहां पर आम बात है.

क्या