पश्चिमी देशों और रूस के बीच तनाव बढ़ा
२४ अगस्त २००८निकोला सार्कोज़ी ने रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव के साथ टेलिफोन पर बात की और शुक्रवार को रूसी सैनिकों की जॉर्जिया के गोरी शहर से वापसी का स्वागत किया लेकिन साथ ही सार्कोज़ी ने अपील की कि पश्चिमी शहरों, पोती और सेनाकी से भी रूसी हटा ली जाए. इससे पहले रूसी सेना ने कहा था कि वह जॉर्जियाई शहर पोती को अपने नियंत्रण में रखेगी जो एक महत्वपूर्ण बंदरगाह भी है.
दिमित्री मेद्वेदेव के दफ्तर की ओर से बताया गया कि फ्रांस द्वारा प्रस्तावित छह सूत्रीय शस्त्रविराम समझौते की पांचवी शर्त पर दोनों नेताओं के बीच विस्तार से बात हुई जिसमें रूसी सैनिकों को युद्ध के पूर्व वाली जगहों पर लौट जाने की शर्त शामिल है. रूस का कहना है कि समझौते के अनुसार रूसी शांति सैनिक अस्पष्ट "अतिरिक्त सुरक्षा उपायों" के तहत कुछ जगहों पर तैनात रह सकते हैं.
समझौते की बारीकियां अस्पष्ट
विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रांस द्वारा प्रस्तावित समझौता बहुत अस्पष्ट है क्योंकि रूस कह रहा है कि पोती में उसके सैनिकों की उपस्थिति से समझौते का उल्लंघन नहीं होता. लेकिन अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का कहना है कि रूस की 2600 सैनिकों को दक्षिण ओसेतिया और जॉर्जिया के बीच के क्षेत्र में तैनात रखने की योजना समझौते के अनुकूल नहीं है.
शनिवार को जॉर्जिया में सैकड़ों लोगों ने पोती शहर के बाहर रूसी तैनाती के विरोध में प्रदर्शन किया. युद्ध की शरुआत में गोरी शहर को छोड़ कर भागे लोग इस बीच वापस लौट रहे हैं. दो हफ्तों से जारी विवाद के बाद पहली बार गोरी से राजधानी त्बिलिसी जाने वाली सड़क खोली गई.
जॉर्जिया के लिए अमेरिकी मदद
इस बीच अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी, मैथ्यू बीर्ज़ा ने कहा है कि रूस की कार्रवाई के कारण जॉर्जिया की नाटो में सदस्यता की प्रक्रिया तेज़ हो गई है और इसके लिए रूस खुद ज़िम्मेदार है. अमेरिका की तरफ से जॉर्जियाई लोगों के लिए राहत सामग्री से भरा एक जहाज़ भेजा गया है. अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसमें पीने का पानी, कंबल, दवाएं, और खाने की ज़ररी चीज़ें है.