1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर एशिया के नाम

१० फ़रवरी २०२०

दक्षिण कोरिया की ब्लैक कॉमेडी 'पैरासाइट' ने 9 फरवरी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीत कर इन पुरस्कारों के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया. ऑस्कर जीतने वाली यह पहली ऐसी फिल्म है जो अंग्रेजी भाषा में नहीं है. 

https://p.dw.com/p/3XX3V
Los Angeles: Oscarpreisträger Bong Joon Ho
तस्वीर: Reuters/M. Anzuoni

फिल्म में एक गरीब दक्षिण कोरियाई परिवार के एक अमीर घर में घुस जाने की कहानी बताई गई है. इसने कुल चार ऑस्कर जीते और एक लोकप्रिय मान्यता को दरकिनार कर दिया कि पुरस्कार देने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज एक एशियाई फिल्म को अनदेखा कर देगी. 

फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले बोंग जून-हो ने कहा, "मुझे लगा था मेरा दिन अब पूरा हो गया और मैं आराम करने जाने वाला था." लेकिन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिलने के बाद भी एक और झटका तब मिला जब सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही फिल्म '1917' को हरा कर 'पैरासाइट' ने पुरस्कार जीत लिया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का ऑस्कर मिला और सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा का पुरस्कार भी. पटकथा के लिए पुरस्कार लेते हुए बोंग ने कहा, "हम कभी भी अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं लिखते हैं. लेकिन यह दक्षिण कोरिया के लिए सबसे पहला ऑस्कर है. धन्यवाद." 

Filmstill - Parasite von Bong Joon-ho
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Koch Film

फिल्म '1917' को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट और ध्वनि मिश्रण के लिए भी पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता फिल्म 'जोकर' में मुख्य पात्र का किरदार निभाने वाले वोकिन फीनिक्स ने. 

फिल्म 'जूडी में अभिनय के लिए रेनी जेलवेगर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.

हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला. लेकिन उनके भाषण ने आयोजन को राजनीतिक रंग दे दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के महाभियोग के मुकदमे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि मेरे पास बोलने के लिए सिर्फ 45 सेकंड हैं, जो कि सीनेट द्वारा जॉन बोल्टन को दिए गए समय से 45 सेकंड ज्यादा था."

USA, Los Angeles: 92. Oscarverleihung - Brad Pitt mit Oscar
तस्वीर: Getty Images/K. Winter

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की कंपनी द्वारा निर्मित 'अमेरिकन फैक्ट्री' को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला. फिल्म एक बंद पड़ी रस्ट बेल्ट फैक्ट्री की कहानी है जिसे एक चीनी अरबपति फिर से खोलता है. सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का पुरस्कार "जोजो रैबिट" को मिला, जो कि एक ऐसे लड़के की व्यंग्य कथा है जो फासीवाद से प्रभावित हो जाता है. कई लोगों ने अपने भाषणों में इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि इस साल किसी भी महिला निर्देशक को मनोनीत नहीं किया गया.

सीके/आरपी (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी