पाक अंपायर सट्टेबाजी में फंसे
१६ मई २०११पुलिस का कहना है कि रजा और उसके छह साथी को गुलबर्ग जिले के एक मशहूर शॉपिंग मॉल में पकड़ा गया. रजा इन दिनों प्रथम श्रेणी के अंपायर हैं. पुलिस का कहना है कि ये सब लोग सट्टेबाजी गैंग चला रहे थे जो भारत में चल रहे आईपीएल मैचों में सट्टा लगा रहा था. पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल रहा है.
गुलबर्ग पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''जिन लोगों को पकड़ा गया है कि उनमें से एक की पहचान पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अकरम रजा के रूप में हुई है.'
46 साल के अकरम रजा ने पाकिस्तान के लिए नौ टेस्ट मैच और 49 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 1989 से लेकर 1995 तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इन दिनों वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रथम श्रेणी के अंपायर पैनल में शामिल हैं और कई अहम मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
चार साल पहले पीसीबी ने जब रजा को अंपायर बनाने का फैसला किया तो कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस चयन पर सवाल उठाए थे. रजा इससे पहले भी 2000 में न्यायिक आयोग से दोषी ठहराए जा चुके हैं. उनके खिलाफ 18 महीने लंबी जांच चली थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर उस वक्त भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे और दावा किया गया कि रजा ने उसकी जांच में सहयोग नहीं दिया.
पुलिस ने बताया कि जिन सात लोगों को पकड़ा गया है उन्हें सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. उनके पास से भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, टेलीफोन नंबर और कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल