1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक जवानों ने युवक की सरेआम हत्या की

९ जून २०११

पाकिस्तान में पुलिस ने पांच सुरक्षाकर्मियों को एक युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक पार्क में इन सुरक्षाकर्मियों ने बेहद नजदीक से युवक पर गोली चलाई, हत्या का फुटेज टीवी पर चला.

https://p.dw.com/p/11XWu
तस्वीर: picture alliance / dpa

पाकिस्तान में रेंजर्स अर्धसैनिक बल के पांच जवानों ने कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में 25 साल के सबीर शाह को घेर लिया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वह एक पुलिसकर्मी के परिवार को लूट कर भाग रहा था. पुलिस अधिकारी ने बाद में न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि युवक से बाद में सिर्फ खिलौना बंदूक बरामद हुई.

युवक को गोली मारने की फुटेज एक कैमरामैन ने गुप्त तरीके से रिकॉर्ड कर ली और फिर स्थानीय टीवी चैनलों पर उसका बार बार प्रसारण किया गया. इसमें दिखाया गया है कि सैनिक युवक को घसीट रहे हैं और फिर उसे अन्य सैनिकों के सामने पटक दिया. युवक खुद को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आया लेकिन इनमें से ही एक जवान ने प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर युवक को गोली मार दी.

पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठनों और वकीलों ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है. मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर ने बताया, "यह देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि हमारा समाज कितना क्रूर हो गया है." पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने इन सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया जाना और विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है.

सबीर शाह के परिवारजनों ने उसके शव को लेकर सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाहर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है और सुरक्षाकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की. युवक की मौत के बाद उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. कराची पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी है. जिस पार्क में यह घटना हुई उसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के नाम पर रखा गया है. भुट्टो का परिवार अब भी क्लिफ्टन में रहता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी