पाक में तीन जर्मन जिहादी मरे
२३ जनवरी २०१४
पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से आंतकवादियों के गढ़ों पर हमले कर रही है. सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "मारे गए आतंकवादियों में से ज्यादातर विदेशी हैं. इनमें 33 उजबेक और तीन जर्मन नागरिक हैं."
उजबेकिस्तान में कई लोग अल कायदा से संपर्क रखने वाले इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान के सदस्य हैं. पाकिस्तान के कबायली पश्चिमोत्तर में उजबेक सैनिकों की तादाद विदेश से आने वाले आंतकवादियों में सबसे ज्यादा है. कुछ आतंकवादी जर्मन नागरिक भी हैं. अभी तक इस सिलसिले में उजबेकिस्तान या जर्मनी से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है क्योंकि मारे गए लोगों की स्वतंत्र जांच नहीं की जा सकी है. साथ ही इलाके में मीडिया और चिकित्साकर्मियों को जाने नहीं दिया जा रहा है. जर्मनी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जर्मनी में रह रहे कई युवा इस्लाम को अपना कर जिहाद में हिस्सा लेने मध्य पूर्व, अफ्रीका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जाते हैं. इन जिहादियों में से 270 केवल सीरिया में हैं.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान तालिबान के एक कमांडर वली मुहम्मद की हमले में मौत हो गई है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक तालिबान कमांडर अस्मतुल्लाह शाहीन भिट्टानी भी मारा गया है. पिछले साल पाकिस्तानी तालिबान के कमांडर हकीमुल्लाह महसूद की मौत के बाद से भिट्टानी वहां का प्रमुख बन गया था. माना जा रहा है कि अदनान रशीद नाम का एक और आतंकवादी भी इसमें मारा गया है. रशीद पर पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ पर 2003 में हमला करने का आरोप है. उसे मौत की सजा सुनाई गई थी लेकिन 2012 में वह बन्नू जेल से भाग निकला.
पाकिस्तानी सेना की यह कार्रवाई पिछले सालों में उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे बड़े हमलों में से है. अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को हुए इस हमले में मारे गए आतंकवादी रविवार के हमले में शामिल थे. रविवार को पश्चिमोत्तरी शहर बन्नू में हमला हुआ था जिसमें करीब 26 लोग मारे गए. पिछले साल सितंबर को इसी गुट के कुछ आतंकवादियों ने एक चर्च पर हमला किया था जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
एमजी/एजेए (एएफपी, डीपीए)