1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की केन्या पर विशाल जीत

२३ फ़रवरी २०११

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में केन्या को एकतरफा मैच में 205 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल ने 52 गेंदों में 71 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

https://p.dw.com/p/10OOX
पाकिस्तान की आसान जीततस्वीर: AP

पाकिस्तान ने केन्या के सामने जीत के लिए 318 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके दबाव में पूरी टीम 33.1 ओवरों में 112 रनों पर पैवेलियन लौट गई और इस तरह पाकिस्तान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. केन्या के लिए कोलिंस ओबुया ने सर्वाधिक 47 रन बनाए.

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने 16 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उमर गुल ने 12 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद हफीज को एक विकेट मिला.

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 317 रन बनाए. एक समय पाकिस्तान 12 रनों पर दो विकेट खो चुका था, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान और विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़कर नुकसान की भरपाई की. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. यूनुस ने 67 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि कामरान ने इतनी ही गेंदों का सामना करके 55 रनों की पारी खेली.

वैसे पाकिस्तान की पारी को मजबूती दी उमर अकमल और मिस्बाह उल हक ने. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 13.1 ओवरों में 118 रन जोड़कर टीम को पूरी तरह से दबाव मुक्त कर दिया. उमर ने 52 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद ले 71 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा.

मिस्बाह की फॉर्म जारी रही और उन्होंने 69 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.

केन्या के लिए थॉमस ओडोयो सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट लिए.

इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. वॉर्म अप मैच में शतक लगाकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत का यकीन दिलाने वाले बल्लेबाज अहमद शहजाद ने मोहम्मद हफीज के साथ पारी की शुरुआत की. शहजाद ने 18 गेंदों का सामना करके केवल एक रन बनाया और थॉमस ओडोयो का शिकार बन गए. शहजाद के लिए पिच पर जरूरत से ज्यादा सतर्क होना महंगा साबित हुआ.

दूसरे छोर पर हफीज भी केवल नौ रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. उन्हें ओटिनो ने वॉटर्स के हाथों कैच करवाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें