1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के पास भारत से अधिक परमाणु हथियार

३१ जनवरी २०११

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का भंडार दोगुना कर लिया है. अब उसके जखीरे में 100 से ज्यादा आधुनिक परमाणु हथियार हैं.

https://p.dw.com/p/107iK
तस्वीर: AP

अमेरिका के गैर सरकारी विश्लेशकों का हवाला देकर वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया कि सिर्फ चार साल पहले पाकिस्तान के परमाणु जखीरे में हथियारों की संख्या 30 से 60 तक थी, लेकिन अब यह बढ़ चुकी है.

अखबार ने इंस्टिट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी के अध्यक्ष डेविड अलब्राइट के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु शस्त्रागार में तेजी से बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि प्लूटोनियम के उत्पादन और यूरेनियम की समृद्धता के कारण इस्लामाबाद शस्त्रागार में लगभग 110 परमाणु हथियार हो सकते हैं.

अखबार ने उल्लेख किया कि परमाणु हथियारों की संख्या में बढ़ोतरी के फलस्वरूप फिलहाल पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में अधिक परमाणु हथियार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास करीबन 60 से 100 परमाणु हथियार हैं.

रिपोर्टः एजेंसियांएस खान

संपादनः ओ सिंह