पाकिस्तान में दो बम धमाके, 34 मरे
१२ जून २०११एक महीना पहले एक अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद यह सबसे खूनी धमाका है. धमाका खैबर सुपर मार्केट के इलाके में हुआ जहां दुकानों, फ्रुट जूस के ढाबे और एक होटल के अलावा रिहायशी मकान भी हैं.
पहले धमाके ने वहां तमाशबीनों और इमरजेंसी सर्विस वाले वहां एकत्र हो गए, जिसके बाद दूसरा अधिक ताकतवर धमाका किया गया. इसके आत्मघाती धमाका होने के संकेत हैं. इलाके के एक सीनियर पुलिस अधिकारी एजाज खान ने कहा, "कम से कम 34 लोग धमाके में मारे गए हैं जबकि 80 से अधिक घायल हैं." मारे गए लोगों में अंग्रेजी अखबारों के लिए काम करने वाले दो पत्रकार भी हैं.
बम हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन हमले के पीछे तालिबान का हाथ होने का संदेह है. पाकिस्तानी तालिबान ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. 2007 में इस्लामाबाद में लाल मस्जिद पर पुलिस कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में इस्लामी उग्रपंथी हमलों में 4400 लोग मारे गए हैं. इन हमलों के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जाता है.
बम रोधी दस्ते के शफकत मलिक के अनुसार, "पहला धमाका होटल के बाथरूम में लगाए गए टाइम बम के जरिए किया गया जबकि मोटर साइकल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने दूसरे धमाके में अपने को होटल के निकट उड़ा लिया." मलिक ने कहा है कि अधिकारियों को एक सर और हमलावर के शरीर के दूसरे हिस्से मिले हैं.
ताजा आतंकी हमला पाकिस्तान का दौरा कर रहे अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की पाकिस्तान से कट्टरपंथी पनाहगाहों को समाप्त करने की मांग के कुछ ही घंटों बाद हुआ. करजई और उनके सलाहकारों ने दो दिनों तक पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया के बारे में विस्तृत बातचीत की है. इसके पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख लियोन पनेटा ने शुक्रवार को सेनाप्रमुख अशफाक कयानी और आईएसआई प्रमुख शूजा पाशा से पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर बातचीत की.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एस गौड़