1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में पहुंची उम्मीद से दोगुनी मदद

२३ अगस्त २०१०

पाकिस्तान में बाढ़ राहत के लिए संयुक्त राष्ट्र ने जितनी मदद की मांग दुनिया से की थी, उसकी दोगुनी वहां पहुंच चुकी है. देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को यह जानकारी दी.

https://p.dw.com/p/OtnG
तस्वीर: AP

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान की मदद न करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना की थी.

रविवार को कुरैशी ने कहा कि ऐसे वक्त में जब यूरोप और अमेरिका आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिस तरह उन्होंने दिल खोलकर मदद भेजी है, वह काफी उत्साहजनक है. कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तान को अब तक किए गए वायदों समेत 81 करोड़ डॉलर की मदद मिल चुकी है." उन्होंने इस बड़ी मदद के लिए सभी देशों का धन्यवाद किया.

संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना, रहने की जगह और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 46 करोड़ डॉलर की मदद की अपील की थी. जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू हुई पाकिस्तान की बाढ़ अब उत्तरी इलाकों से दक्षिण की ओर बढ़ रही है. सिंध प्रांत में लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं. पिछले 12 घंटे में ही सिर्फ थाटा जिले से 94 हजार लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं.

सिंध में आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक खैर मोहम्मद कालोर ने कहा, "सिंधु नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है. कम से कम दो जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. ऐसी कम से कम 12 जगह हैं जहां से पानी सिंधु नदी के किनारों को तोड़कर शहरों और गांवों में घुस सकता है."

अधिकारियों ने साफ किया है कि जल स्तर चार-पांच दिन तक खतरे के निशान से ऊपर बना रहेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें