पाकिस्तान में हलचल पैदा करती हैं सानिया
२४ मई २०११भारतीय टेनिस सनसनसी सानिया मिर्जा को पाकिस्तान की उन 100 महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है, जो पाकिस्तान में हलचल पैदा करती हैं. सानिया के अलावा इस सूची में महिला अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाली मुख्तारन माई, पाकिस्तान की पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरी रहमान और लाल मस्जिद के कट्टरपंथी मौलाना की पत्नी उम ए हसन को भी जगह दी गई है. पत्रिका न्यूजवीक पाकिस्तान ने यह लिस्ट तैयार की है. न्यूजवीक पाकिस्तान के मुताबिक, " एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर सानिया का पाकिस्तान ने खुले दिल से स्वागत किया है."
हैरत में पाकिस्तानी
इस लिस्ट में सानिया के नाम को लेकर कई पाकिस्तानियों ने हैरत जताई है. सानिया मिर्जा के नाम से ब्लॉग लिखने वाली एक पाकिस्तानी गृहिणी ने अपनी पोस्ट में कहा, " सानिया मिर्जा को लेकर कई विवाद हैं. मुझे लगता है कि उन्हें तब तक इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाना चाहिए, जब तक वह पाकिस्तान की नागरिक नहीं बन जातीं." एक और वेबसाइट पर एक पाठक ने लिखा है, "सानिया मिर्जा इस लिस्ट में कैसे आ गईं. आखिरी बार मैंने उन्हें तब देखा था, जब वह भारत के लिए मैच जीत रही थीं. मेरा मतलब उनके प्रति सख्त रुख अपनाने से नहीं है, लेकिन क्या इससे सम्मानित पाकिस्तानी महिलाओं के बारे में गलत संदेश नहीं जाता."
कुछ नया नहीं है
कराची की एक नारीवादी ने इस लिस्ट को सिरे नकार दिया है. उन्के मुताबिक यह सूचि उस मिसाल में फिट बैठती जिससे साबित होता है कि पश्चिमी देश पाकिस्तान के बारे में क्या लिखते हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अगर पश्चिमी देश पाकिस्तान में आतंक और आत्मघाती हमलों के बारे में नहीं लिखते तो वे देश में विनाशकारी ताकतों को चुनौती देने वालों और उसकी महिलाओं के बारे में लिखते हैं, उनके पास इसके अलावा और कोई खास नजरिया नहीं है.
सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. सानिया और शोएब की शादी के पहले बड़ा विवाद भी हुआ. फिलहाल दोनों दुबई में रह रहे हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादनः एमजी