1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ आतंकवाद मुक्त माहौल में'

२४ मई २०११

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ आतंकवाद मुक्त माहौल में ही की जाएगी. यूपीए सरकार ने विदेश नीति में चीन को दी जा रही प्राथमिकता बरकरार रखने की बात भी कही है.

https://p.dw.com/p/11LSB
तस्वीर: AP

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत होनी चाहिए. मनमोहन सिंह के मुताबिक भारत की यूपीए सरकार इसके लिए वचनबद्ध भी है. लेकिन उन्होंने कहा कि बातचीत सिर्फ आतंकवाद मुक्त माहौल में ही हो सकती है.

यूपीए सरकार की सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध सुधर रहे हैं. हाल ही में गृह सचिव और अन्य स्तरों पर बातचीत हुई है. यह आशा से भरी एक शुरुआत है. लेकिन मैं कुछ नहीं कह सकता, इसमें अक्सर दुर्घटनाओं का जोखिम बना रहता है."

यूपीए सरकार के रिपोर्ट कार्ड में बिल्डिंग ब्रिज नाम का एक शीर्षक है, इसमें भारत की विदेश नीति की चर्चा की गई है. पाकिस्तान के संबंध में कहा गया है, "हमने दिखा दिया है कि क्या चीजें जरूरी हैं. द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के लिए हम पारंपरिक नियमों के आगे जा सकते हैं." बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा गया है कि नई दिल्ली और ढाका के संबंधों में हाल के सालों में बड़ी मधुरता आई है.

यूपीए सरकार के मुताबिक चीन के साथ संबंधों को भारतीय विदेश नीति में प्राथमिकता दी गई है. मई 2010 में भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने चीन का दौरा किया फिर दिसंबर 2010 में चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए संबंधों में सुधार की चर्चा की गई है. भारत सरकार ने कहा है कि वह नेपाल के तराई वाले इलाको में रेल और सड़क यातायात की आधारभूत संरचना मजबूत करने लिए काम करेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें