1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी राजदूत को निकालने की धमकी

११ फ़रवरी २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने धमकी दी है कि पाकिस्तान में गिरफ्तार अमेरिकी रेमंड डेविस को शुक्रवार तक रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी को देश छोड़ना पड़ सकता है.

https://p.dw.com/p/10Fe0
जरदारी का दौरा रद्द करने की भी धमकीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

अमेरिकी टीवी चैनल एबीसी न्यूज ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलोन ने हक्कानी को सोमवार को व्हाइट हाउस में बुलाया और यह धमकी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी कॉन्सुलेट भी बंद किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं अगर दो पाकिस्तानी लोगों की हत्या के आरोपी रेमंड डेविस को नहीं छोड़ा गया तो पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आगामी अमेरिका यात्रा को भी रद्द किया जा सकता है.

हालांकि अभी व्हाइट हाउस की तरफ से इस रिपोर्ट पर कुछ नहीं कहा गया है. डेविस को 27 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. अमेरिकी सरकार का कहना है कि डेविस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई क्योंकि मोटरसाइकल पर सवार दोनों पाकिस्तानी उन्हें लूटने की कोशिश कर रहे थे. पाकिस्तान में इस घटना से अमेरिका विरोधी भावनाएं और तेज हो गई हैं. डेविस की तुरंत रिहाई की अमेरिकी अपीलों को पाकिस्तान सरकार ने खारिज किया है. सरकार का कहना है कि इस मामले में फैसला करने का अधिकार अदालत को है.

शुक्रवार को पाकिस्तानी अदालत ने डेविस की रिमांड को और 14 दिन के लिए बढ़ा दिया. पुलिस ने इस दलील को खारिज किया है कि डेविस ने अपनी रक्षा में गोली चलाई. पुलिस इसे सीधे सीधे हत्या का मामला मान रही है.

वहीं पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी ने ट्विटर पर खुद को अमेरिका से निकाले जाने की धमकियों से इनकार किया है. वह लिखते हैं, "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत किसी भी अमेरिकी अधिकारी ने मुझे निजी रूप से कोई धमकी नहीं दी है या किसी और ऐसे कदम की बात नहीं की है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें