पाकिस्तानी रेंजर्स जवानों पर हत्या के आरोप तय
२९ जून २०११इस घटना को बाकायदा एक टीवी चैनल के पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद किया जो बाद में पाकिस्तान समेत दुनिया भर के टीवी चैनलों पर दिखाया गया. इस हत्या के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर दबाव और बढ़ गया जो 2 मई को एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य अभियान में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद शर्मिंदगी झेल रहा है.
बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को बार बार आतंकी हमलों में निशाना बनाया जा रहा है जिनमें कराची के नौसैनिक ठिकाने पर घातक हमला भी शामिल है. लेकिन कराची में युवक की हत्या के बाद मानवाधिकारों को लेकर पाकिस्तान की आलोचना तेज हो गई. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सरकार पर ताने कसे गए कि वह पुलिस और सैन्य बलों को नियंत्रित करने में नाकाम रही है. वैसे भी पाकिस्तान में शुरू से सेना का दबदबा रहा है.
वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों ने सरफराज शाह नाम के युवक पर गोलियां चलाई जबकि वह अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा था. इस मामले में एक आम नागरिक पर भी मुकदमा चल रहा है. यही व्यक्ति सरफराज को पकड़ कर रेंजर्स जवावों के पास ले गया. फिर एक जवान ने उसे दो गोलियां मारीं. गोलियां लगने के बाद सरफराज जवानों से खुद को अस्पताल ले जाने की मिन्नतें करता रहा. लेकिन रेंजर्स जवान देखते रहे.
रेंजर्स जवान अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम