1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पामेला एंडरसन पहुंचेंगी बिग बॉस के घर

१६ नवम्बर २०१०

कनाडा की मशहूर मॉडल और लोकप्रिय टीवी सीरियल बेवॉच की स्टार रह चुकीं पामेला एंडरसन अब भारत के रिएलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन में दिखाई देंगी. बिग बॉस के घर में एंडरसन का प्रवेश मंगलवार को होना है.

https://p.dw.com/p/QA0o
तस्वीर: picture-alliance / dpa

43 साल की पामेला एंडरसन सोमवार देर रात मुंबई पहुंच रही हैं और मंगलवार को वह बिग बॉस के घर में बाकी सदस्यों के साथ बंद हो जाएंगी. बिग बॉस 4 की मेजबानी सलमान खान कर रहे हैं और इसमें फिल्मों और टीवी की दुनिया के बड़े नाम शामिल हैं. इनमें श्वेता तिवारी, मनोज तिवारी, द ग्रेट खली, अश्मित पटेल, पाकिस्तानी मॉडल वीणा मलिक और कभी बीहड़ों में डाकू रह चुकीं सीमा परिहार प्रमुख हैं.

Pamela Lee Anderson - Baywatch
तस्वीर: picture-alliance / dpa

पामेला एंडरसन और बिग बॉस के घर के सदस्यों में कैसी छनेगी यह देखना दिलचस्प रहेगा. वैसे भी घर में अंग्रेजी में बोलने की अनुमति नहीं है लेकिन क्या बिग बॉस पामेला को इस नियम से छूट देते हैं यह उनके घर पहुंचने के बाद ही पता चल सकेगा. पामेला एंडरसन ने इस साल के शुरू में प्लेबॉय मैगजीन के लिए नग्न तस्वीरें खिंचाई थीं और वह अपने बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.

बिग बॉस का यह चौथा सीजन है. यह कार्यक्रम ब्रिटेन के बिग ब्रदर पर आधारित है जिसमें सदस्यों को एक घर में रहना होता है और उनका बाहरी दुनिया से संपर्क कट जाता है. हर हफ्ते घर के सदस्य उन लोगों को नामांकित करते हैं जिन्हें वह घर से बाहर भेजना चाहते हैं और फिर चुने गए नामों पर जनता एसएमएस के जरिए फैसला देती है.

जिस सदस्य को सबसे कम वोट मिलते हैं उसकी घर से विदाई हो जाती है. आखिर में बचे तीन नामों पर जनता वोट देती है और सबसे ज्यादा वोट पाने वाले व्यक्ति को विजेता घोषित कर दिया जाता है.

बिग बॉस इस बार कई कारणों से विवादों में फंस चुका है. पहले शिवसेना ने पाकिस्तानी मॉडल वीणा मलिक और कलाकार बेगम नवाजिश अली के शो का हिस्सा बनने पर विरोध जताया. फिर सारा खान और उनके पति अली के बीच शो पर हुई शादी को लेकर विवाद रहा. रिपोर्टों के मुताबिक दोनों के बीच में पहले ही शादी हो चुकी है और यह दूसरी बार शादी कराई गई. ऐसे में अब पामेला एंडरसन की एंट्री हो रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी