पावली की तिकड़ी ने रूस को जिताया
५ जून २०११इंग्लैंड के खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने स्विट्जरलैंड की टीम को हल्के में लिया होगा. लेकिन स्विट्जरलैंड ने जल्दी जल्दी गोल ठोक कर उन्हें अपनी गलती सुधारने पर मजबूर कर दिया. हालांकि तब भी इंग्लैंड जीत नहीं पाया.
वेंबले में खेले गए यूरो 2012 क्वॉलीफायर मैच में स्विट्जरलैंड के ट्रैंक्विलो बार्नेटा ने इंग्लैंड के खिलाफ फ्री किक से दो गोल कर दिए. मैच शुरू होने के आधे घंटे बाद तीन मिनट के अंतर पर हुए इन गोलों ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी.
37वें मिनट में फ्रैंक लंपार्ड ने पेनल्टी की मदद से एक गोल उतारा. उसके बाद वैकल्पिक खिलाड़ी एशले यंग ने एक और गोल करके मैच को बराबर कर दिया. उसके बाद इंग्लैंड ने मैच में जिताऊ गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन स्विट्जरलैंड ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.
पावली की हैट ट्रिक
शनिवार को खेले गए मैचों में चर्चा की बात तो पावली उचेंको की हैट ट्रिक ही रही. पिछले महीने रूस के कोच डिक अडवोकाट्स के टीम चयन की निंदा के कारण भी वह चर्चा में थे. लेकिन आर्मेनिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने सारा ध्यान अच्छी बातों पर ला दिया है.
हालांकि आर्मेनिया ने रूस को कम हैरान नहीं किया. पिछले मैच को ड्रॉ करा ले जाने वाली आर्मेनियाई टीम ने शनिवार को भी बढ़िया शुरुआत की. ब्राजील में जन्मे उनके स्ट्राइकर मार्कोस पिजेली ने 25वें मिनट में गोल करके रूस के सेंट एक अन्य मैच में रूस ने अपने स्ट्राइकर रोमान पावलीउचेंको की हैट ट्रिक की बदौलत आर्मेनिया को 3-1 से हरा दिया.
पीटर्सबर्ग के दर्शकों को खामोश कर दिया. लेकिन पावलीउचेंको ने उसके बाद आर्मेनियाई खिलाड़ियों को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया. एक ही मिनट बाद उन्होंने गोल उतारा. एक घंटा पूरा होने से पहले एक गोल की बढ़त ली और फिर 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर नजारा ही बदल दिया.
मैच के बाद अडवोकाट ने कहा, "बेशक, मैं नतीजे से बेहद खुश हूं लेकिन जिस तरह हम खेले उससे नहीं. इस मैच में हमारे पास गलती की कोई गुंजाइश नहीं थी क्योंकि हम और अंक खोने को जोखिम नहीं उठा सकते थे. इसीलिए हम तनाव में नजर आ रहे थे."
अन्य नतीजे
पुर्तगाल ने नॉर्वे को 1-0 से हराया जबकि डेनमार्क आइसलैंड से 2-0 से जीता. छोटे से बाल्कन देश मोंटेनेग्रो की टीम ने बुल्गारिया के खिलाफ मैच को 1-1 से ड्रॉ कर दिया और ग्रुप जी में इंग्लैंड की टॉप पोजीशन को चुनौती दे दी.
ग्रुप एफ में ग्रीस टॉप पर बना हुआ है. उसने माल्टा पर 3-1 से आसान जीत दर्ज की. इस्राएल ने भी लातविया को 2-1 से हराकर अपनी आगे बढ़ने की उम्मीदें कायम रखी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम