पीटरसन का दोहरा शतक, इंग्लैंड को भारी बढ़त
५ दिसम्बर २०१०पीटरसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते एडीलेड टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 306 रन की बढ़त ले ली है. जिस समय बारिश के चलते खेल रोका गया उस समय इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 551 रन हुआ था. पीटरसन 213 रन पर और इयान बेल 41 रन की ठोस पारी के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
अब कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को यह फैसला करना है कि वह आगे बल्लेबाजी करें या फिर पारी घोषित करें. अगर वह ऑस्ट्रेलिया को फिर बल्लेबाजी करने के लिए कहते हैं तो उनके पास अभी दो दिन का समय है जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट कर वह मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं. वैसे भी इंग्लैंड के पास 306 रन की बढ़त है. लेकिन उनके अरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जमाकर पीटरसन अब एलेस्टर कुक, पॉल कॉलिंगवुड, वॉल्टर हैमंड और रैग फोस्टर की श्रेणी में आ गए हैं. तीसरे दिन मैच में पीटरसन का ही दबदबा रहा और दोहरा शतक जमाकर वह अब अपने ही अधिकतम स्कोर को पीछे छोड़ने के बेहद नजदीक आ गए हैं. पीटरसन ने 2007 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 226 रन बनाए थे जो उनका अब तक का अधिकतम स्कोर है.
पीटरसन ने अपनी बेदाग पारी में 31 चौकों के साथ डोहर्टी की गेंद पर एक जोरदार छक्का भी जड़ा. चार साल पहले पीटरसन (158 रन) और कॉलिंगवुड (206 रन) ने मिलकर 310 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी और इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 551 रन पर घोषित कर दी थी. इंग्लैंड के लिए शतक जमाने वाले एलेस्टर कुक की पारी का अंत रविवार सुबह हुआ जब वह 148 रन पर आउट हुए.
दर्शकों ने खड़े होकर कुक का अभिवादन किया. कुक यादगार फॉर्म में हैं और अब तक सीरीज में वह 450 रन ठोंक चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात यह है कि उसके गेंदबाज बिलकुल बेअसर साबित हो रहे हैं जबकि रिकी पोंटिंग बार बार कह चुके हैं कि वह अपनी टीम में जान फूंकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल