1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुणे के लड़ाके परास्त, मुंबई फिर टॉप पर

५ मई २०११

बुधवार की शाम मुंबई इंडियंस ने पुणे के लड़ाकों को परास्त कर इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है. मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मुंबई ने पुणे को 21 रन से हराया.

https://p.dw.com/p/119Bw
तस्वीर: AP

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने सात विकेट खोकर 160 रन बनाए. टी सुमन के 16 गेंदों पर 36 और पोलार्ड के 29 रनों ने धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद संभली गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के दम पर मुंबई ने पुणे को 139 पर रोक कर 9 मैचों में सातवीं जीत दर्ज की.

पुणे की टीम को लगातार सातवीं बार हार का मुंह देखना पड़ा है और अब कोई चमत्कार ही उन्हें मुकाबले में वापस ला सकता है. आखिरी बार उन्होंने 13 अप्रैल को जीत का मुंह देखा था तब इसी मैदान पर कोच्चि टस्कर्स केरल ने उनसे शिकस्त खाई थी.

मुंबई की तरफ से 25 रन देकर 3 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि हरभजन ने 17, मुनाफ ने 30 और पोलार्ड ने 36 रन दे कर एक एक विकेट लिया. हरभजन ने पारी की पहली गेंद पर ही जेसी रायडर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और उसके बाद पुणे के लड़ाके कभी भी लय में आते नहीं दिखे. हालांकि मनीष पांडे ने एक छोर से डट कर हारी हुई जंग में टिके रहने का कौशल जरूर दिखाया. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करके पुणे के लिए कुल 56 रन जोड़े. रॉबिन उथप्पा ने 26 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी बस जीत का फासला कम करने के ही काम आ सकी.

युवी की छोटी पारी

पुणे के कप्तान युवराज सिंह ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन जोड़े. युवराज ने थोड़ी देर के लिए मैच को रोमांचक जरूर बनाया लेकिन मलिंगा ने एक बाउंसर के जरिए थर्ड मैन के इलाके में मुनाफ के हाथों कैच करा कर उनकी पारी को बेहद छोटा कर दिया.

मुंबई ने अपनी पारी के पहले 10 ओवरों में दो विकेट खो कर 65 रन बनाए. उसके बाद टी सुमन ने तीन छक्के और कई चौके लगाकर पारी में जोश भर दिया. पुणे के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन उनकी सारी कामयाबियां सुमन और पोलार्ड की बल्लेबाजी में धुल गईं. पुणे की तरफ से राहुल शर्मा ने चार ओवरों में केवल 7 रन दे कर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. युवराज ने तेंदुलकर और अंबादी रायुदु के रूप में दो अहम विकेट लिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी