पुणे पहुंचा स्पाइडरमैन, फाइनल शो आज
२८ फ़रवरी २०१०48 साल के फ्रेंच स्पाइडरमैन एलन रॉबर्ट की दुनिया किसी रहस्य से कम नहीं है. वह ऊंची से ऊंची इमारतों पर सिर्फ अपने हाथ पैरों के सहारे चढ़ते हैं. वह एफ़िल टावर, सिडनी ओपेरा हाउस, ताइपे और पेट्रॉनास टावर नाप चुके हैं. अचंभे वाली बात है कि रॉबर्ट वर्टिगो नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. वर्टिगो के मरीज़ को अक्सर उसकी आंखें और दिमाग धोखा देने लगते हैं. कई लोगों को नीचे देखने में चक्कर आता है, कई लोग जो सामने देखते हैं उसे दिमाग कुछ विचित्र ही समझने लगता है. यह बीमारी एक तरह का दृष्टिभ्रम है.
लेकिन इन सबके बावजूद दुनिया भर से 10 से ज़्यादा देशों की 85 से ज़्यादा ऊंची इमारतों पर फतह हासिल कर चुके रॉबर्ट अब भारतीयों को चौंकाने जा रहे हैं. पुणे की सबसे ऊंची 100 मीटर की इमारत पर वह रविवार को चढ़ाई शुरू करेंगे. इमारत का मुआयना करने के बाद शनिवार को उन्होंने कहा, ''मुझे डर नहीं लगता. गिर तो आप सीढी़ से भी सकते हैं.''
शनिवार को स्पाइडरमैन ने इमारत की दो तीन मंज़िलें देखी और फिर चौंकते हुए कहा, ''मुझे हैरानी हुई कि जब मैं इमारत का मुआयना कर रहा था तो लोगों ने नीचे बचाव के लिए जाली लगा दी. मैं हमेशा से सुरक्षा इंतजामों को ताक पर रखता हूं, मुझे उनकी कभी ज़रूरत महसूस नहीं होती.''
ऊंची इमारतों को अपने दम पर नापने के कई रिकॉर्ड बना चुके रॉबर्ट का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, एक और रिकॉर्ड के लिए. वह सबसे ज़्यादा बार जेल जाने वाले लोगों में हैं क्योंकि कई बार कई देशों में इमारत से उतरने के बाद उन्हें पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है.
लेकिन पुणे में प्रशासन ने उन्हें अपना हुनर दिखाने की अनुमति दे रखी है. रविवार को रॉबर्ट के इमारतारोहण के सीधे प्रसारण की भी तैयारियां हैं.
एलन रॉबर्ट अगले साल जनवरी में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा में भी चढ़ने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि जनवरी 2011 में वह दुबई जाकर 828 मीटर ऊंची बुर्ज ख़लीफ़ा में चढ़ाई करेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़