1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

पुतिन के बयान से अमेरिका और जर्मनी चिंतित

२ मार्च २०१८

नाटो ने रूसी राष्ट्रपति की धमकी को "अस्वीकार्य" करार दिया है. पुतिन की धमकी ने अमेरिका और जर्मनी समेत कई देशों को चिंता में डाल दिया है.

https://p.dw.com/p/2taix
Bildkombo Trump, Merkel, Putin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नई पीढ़ी के घातक हथियार विकसित करने के एलान पर नाटो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पूर्वी यूरोप में नाटो के विस्तार से आहत पुतिन ने गुरुवार को हाइपरसॉनिक मिसाइलें और अंडरवॉटर ड्रोन हथियार विकसित करने की घोषणा की. पुतिन ने अमेरिका और नाटो को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि मॉस्को के सहयोगियों पर कोई भी हमला रूस पर आक्रमण समझा जाएगा और तुरंत उसका जबाव दिया जाएगा.

पुतिन ने अमेरिका और पश्चिम को चेतावनी दी

पुतिन के संबोधन के बाद जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने पुतिन के बयान पर चिंता जताई. चांसलर कार्यालय के प्रवक्ता श्टेफन जाइबेर्ट ने टेलीफोन वार्ता की जानकारी देते हुए कहा, "चांसलर और राष्ट्रपति, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हथियार विकास संबंधी बयान चिंतित हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों को नियंत्रित करने की कोशिशों पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा."

2014 में रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से अलग किया था. तब से रूस और नाटो के बीच काफी तनाव है. पुतिन के राष्ट्र के नाम संबोधन का जवाब देते हुए नाटो की प्रवक्ता ओआना लुंगेस्कु ने कहा, "सहयोगियों को निशाना बनाने की धमकी देने वाला रूस बयान अस्वीकार्य है और इसके नुकसान ही होगा."

लुंगगेस्कु के मुताबिक, "हम नया शीत युद्ध या हथियारों की नई रेस नहीं चाहते. सारे सहयोगी भरोसे और विश्वास से तैयार किए गए आर्म्स कंट्रोल एग्रीमेंट्स का समर्थन करते हैं, यह सबके फायदे में है."

यूरोप में कई जगहों पर अमेरिका का मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा हुआ है. स्पेन, पोलैंड और रोमानिया में लगा यह सिस्टम रूस की आंखों में चुभता है. नाटो के मुताबिक सिस्टम ईरान के रॉकेटों को मार गिराने के लिए लगाया गया है. नाटो का आरोप है कि रूस बारेंट्स सागर से लेकर भूमध्य सागर तक लगातार अपना सैन्य दखल बढ़ा रहा है. नाटो की प्रवक्ता ने कहा, "हम कई बार यह साफ कर चुके हैं कि नाटो का मिसाइल डिफेंस सिस्टम रूस के खिलाफ नहीं है. हमारा सिस्टम यूरो-अटलांटिक इलाके के बाहर से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से रक्षा करने के लिए है."

ओेएसजे/एनआर (रॉयटर्स)