पूरब में आया महातूफान अम्फान का कहर
बुधवार को महातूफान अम्फान प्रत्याशित रूप से पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ और जहां से गुजरा, तबाही मचाता गया. खतरे वाले इलाके से लोगों को पहले ही हटा लिया गया था.
तूफान से पहले भारी वर्षा
महातूफान अम्फान दोपहर करीब ढाई बजे भारत के पश्चिम बंगाल में दाखिल हुआ.
घर पहुंचने की जल्दी
तूफान आने से पहले तेज बारिस में लोगों को घर पहुंचने की जल्दी थी.
ऐसा दिख रहा था चक्रवात
भारतीय समय के अनुसार 19 तारीख को पौने दस बजे रात समुद्री चक्रवात बंगाल की ओर बढ़ रहा था.
समुद्र में बड़ी लहरें
तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं जो किनारे से आकर बार बार टकरा रही थीं.
तटीय इलाकों में तबाही
बंगाल में घुसने पहले अम्फान महातूफान तटीय इलाकों में तबाही मचाता आया था.
बड़े बडे़ पेड़ धाराशायी
तूफान आया तो बड़े बड़े पेड़ों को धाराशायी कर गया. कोलकाता में घरों के किनारे खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा.
राहत शिविरों की ओर
खतरे वाले इलाकों से लोगों को हटा लिया गया था और राहत कैंपों में पहुंचा दिया गया था.
दूरी रखने की समस्या
राहत कैंपों में कोरोना से बचने के लिए दूरी रखने की चुनौती थी. लोगों ने नाक मुंह ढककर सुरक्षा की.
रास्ते हुए बंद
तेज हवा में पेड़ गिरे तो रास्ते भी बंद हो गए. कई जगहों पर राहत बलों ने पेड़ों को काटकर रास्ता ठीक किया.
ओडिशा भी प्रभावित
अम्फान आने से पहले बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के चांदबाली में लोकप्रिय समुद्रतट खाली पड़ा था.
बाल बाल बचे
बंगाल के दीघा में जैसे ही कार गुजरी कि पेड़ गिरा. ड्राइवर को शायद पता भी नहीं चला कि वह बाल बाल बचा.