पेशावर में आत्मघाती हमले में 5 मरे
३१ जनवरी २०११आत्मघाती बम हमला आतंकवाद पीड़ित पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में हुआ. जिला प्रमुख सिराज अहमद के अनुसार पैदल जा रहे एक आत्मघाती हमलावर ने डीएसपी राशिद खान की गाड़ी के पास बम का धमाका किया. हमले के वक्त राशिद दफ्तर जा रहे थे.
सिराज अहमद ने कहा, "राशिद खान, उसका गार्ड, और ड्राइवर मारे गए जबकि 13-14 अन्य लोग घायल हो गए." हमले में दो आम लोग भी मारे गए. लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के डॉ रहीम यार अफरीदी ने बताया कि घायल लोगों में पांच पुलिसकर्मी भी हैं.
हाल के वर्षों में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में तालिबान के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों और आम लोगों पर अनगिनत हमले किए हैं, जिनमें हजारों लोग मारे गए हैं. तालिबान इसे कबायली इलाके में स्थित पनाहगाहों के खिलाफ सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई का बदला बताता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह