पेशेवर टेनिस से क्लाइस्टर्स का संन्यास
३० अगस्त २०१२किम के पति ब्रायन लिंच के चेहरे पर हताशा साफ झलक रही थी और टेनिस की दुनिया की सांसें एक क्षण के लिए थम गई थी. एक गलत बैकहैंड शॉट ने चार बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली किम क्लाइस्टर्स के करियर का पटाक्षेप कर दिया. बेल्जियम की 29 वर्षीया किम ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी लौरा रॉबसन से 6-7,6-7 से हार गई. विश्व के सबसे बड़े टेनिस स्टेडियम में पेशेवर टेनिस से विदा लेते हुए क्लाइस्टर्स ने कहा, "यह संन्यास लेने के लिए एकदम ठीक जगह है. मुझे अपने जीवन के दूसरे हिस्से की खुशी है. खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन वह मेरा सब कुछ नहीं है." किम अभी महिला और मिश्रित डबल खेलेंगी.
किम के संन्यास के बाद अब सिर्फ यादें बच गईं हैं. खासकर फ्लशिंग मीडोज की परीकथा की. 2009 में भूतपूर्व नंबर एक ने 27 महीने तक पेशेवर टेनिस से बाहर रहने के बाद यूएस ओपन में गजब की वापसी की और साल का अंतिम ग्रैंड स्लैम जीत लिया. वह टूर्नामेंट से सिर्फ चार महीने पहले खेल में वापस लौटी थीं और प्रैक्टिस शुरू की थी. इसे खेल के इतिहास की सबसे अविश्वसनीय वापसी कहा जाता है. यह रिकॉर्ड की किताबों की जीत थी, क्योंकि वह वाइल्ड कार्ड इंट्री से टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पहली खिलाड़ी हैं, जिसने ग्रैंड स्लैम जीता है.
इस साल के टूर्नामेंट में अपने दूसरे राउंड के मैच से पहले ही किम ने हंगामा मचा दिया था. यह पूछे जाने पर कि वह इस समय संन्यास क्यों ले रही हैं, किम ने एकमात्र शब्द कहा था, यहां. और उन्होंने सीने के बाईं ओर मुक्का मारा.
18 वर्षीया रॉबसन के लिए मैच में जीत भावनात्मक तौर पर आसान नहीं रही. उसने एक महान करियर समाप्त कर दिया था.रॉबसन ने किम को धन्यावाद देते हुए कहा कि वह उनके लिए बड़ा आदर्श रही हैं. वहीं मारिया शारापोवा कहती हैं, "उनके बारे में जितना अच्छा बोला जाए वह कम है." उधर सेरेना विलियम्स ने किम क्लाइस्टर्स की 'सुपर मॉम' कहते हुए तारीफ की.
एमजे/एएम (एसआईडी)