'पैसों के लिए हैमिल्टन को नहीं लाए'
२९ सितम्बर २०१२मर्सिडीज से जुड़ने के बाद हैमिल्टन भी एक बार फिर से 2008 की कामयाबी दोहराना चाहेंगे. सिर्फ एक साल पहले सर्किट में कदम रखने वाले हैमिल्टन ने 22 साल की उम्र में चैंपियनशिप जीत कर तहलका मचा दिया, लेकिन इसके बाद से उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. फिलहाल मैकलारेन के लिए ड्राइविंग कर रहे हैमिल्टन इस सीजन में भी जीतते नहीं दिख रहे हैं.
मर्सिडीज प्रमुख रॉस ब्राउन ने इन खबरों को गलत बताया है कि हैमिल्टन सिर्फ इसलिए मर्सिडीज की टीम में शामिल हुए क्योंकि उन्हें मैकलैरेन से ज्यादा पैसा मिल रहा था. ब्राउन ने कहा कि हैमिल्टन ने यह फैसला किया है क्योंकि वह अपने करियर में नई चुनौती लेना चाहते थे. ब्राउन का कहना है कि हैमिल्टन जर्मन ड्राइवर शूमाकर की ही तरह कामयाब होना चाहते हैं और इस दिशा में यह कदम बेहद अहम साबित हो सकता है.
दो बार चैंपियनशिप जीतने के बाद शूमाकर ने भी 1996 में टीम बदली थी और फरारी के साथ हो लिए थे. उसके बाद उन्होंने फरारी की लाल कार चलाते हुए पांच बार फॉर्मूला वन रेस जीती, जो आज भी रिकॉर्ड है. हालांकि दूसरी पारी में वह अच्छा नही कर पाए और अब हैमिल्टन उन्हें ही हटा कर मर्सिडीज में शामिल हो रहे हैं. ब्राउन का कहना है कि "लुइस समझते हैं कि उनके करियर का अगला पड़ाव आ गया है. रेसिंग का बाजार एक प्रतिद्वंद्विता का बाजार है और लुइस भी दूसरे ड्राइवरों की तरह प्रतिद्वंद्वी हैं. अगर कोई समझता है कि वह हमसे इसलिए जुड़े क्योंकि हमने उन्हें ज्यादा पैसा दिया, तो यह सही नहीं है क्योंकि हमने ऐसा नहीं किया है."
ब्राउन का कहना है कि ज्यादा जरूरी यह है कि लुइस एक कामयाब ड्राइवर बने रहें, तभी वह फॉर्मूला वन में बड़ी जगह हासिल कर सकते हैं. मर्सिडीज में हैमिल्टन के साथ जर्मनी के निको रोजबर्ग भी होंगे. मर्सिडीज को उम्मीद है कि 2013 का सीजन उनके लिए अच्छा होगा. फरारी के लिए पांच बार चैंपियनशिप जीतने वाले शूमाकर पिछले तीन सीजन से मर्सिडीज के साथ जुड़े थे लेकिन इस दौरान उन्होंने एक रेस भी नहीं जीती.
एजेए/एएम (एएफपी)