पॉल बाबा की जय हो
१३ जुलाई २०१०डॉयचे वेले की वेबसाइट पर ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणी के बारे में दिलचस्प और आश्चर्यजनक जानकारी मिली.कृपया इस ऑक्टोपस के बारे में आगामी खोज कार्यक्रम में विस्तृत जानकारी देने का कष्ट करेंगे. धन्यवाद.
चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीन पीस डीएक्स क्लब सोनपुरी, पोस्ट तेंगनामादा, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़
डॉयचे वेले हिंदी, आज दिन भर मैंने पॉल ऑक्टोपस की भविष्यवाणी जानने के लिए कई-कई बार डीडब्ल्यू की वेबसाइट खंगाली. वाकई कितना करामाती और चमत्कारी है यह जीव. यह ज़रूर ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसे किसी प्रकार का नुकसान ना हो. मुझे पूरी आशा है कि इसकी दोनों भविष्यवाणियां इस बार भी एकदम सही साबित होगी.
माधव शर्मा, नागौर , राजस्थान
12 जुलाई शाम के प्रसारण पर मैच प्वाइंट सुना. उसमें वर्ल्ड कप की चर्चा मुझे अच्छी लगी.
बीदान सयाल, रेडियों मोस्को लिस्नर्स क्लब, पश्चिम बंगाल
मैं पिछले कई दिनों से आपकी वेबसाइट पर खेल समाचार और विश्व कप फुटबॉल की कवरेज़ देख रही हूं. विश्व कप की जो शानदार कवरेज़ आपने दी है वह अन्यत्र नहीं. हम शेखावटी क्लब के सदस्यों को जर्मनी के विश्व कप जीतने की बहुत आशा थी, लेकिन ऑक्टोपस बाबा की भविष्यवाणी ही सच हुई, अफसोस रहा. फिर भी जर्मनी को गोल्डन बूट मिलने पर ख़ुशी है.
पार्वती जांगिड, फतेहपुर, शेखावटी, राजस्थान
आग पश्चिम की धुआं भारत का - लेख पढ़कर एक कटु सत्य का भान हुआ. निश्चित रूप से आज की युवा पीढ़ी दिशाहीन है. न उसके सामने कोई उद्देश्य है ना कोई भविष्य की योजना. अंधानुकरण उसे ऐसी अंधी गली की ओर धकेल रहा है जहां से ना निकलने का रास्ता है और ना ही आगे जाने का.
प्रमोद महेश्वरी, फतेहपुर,शेखावटी, राजस्थान
आज अंतरा में जर्मनी में फर्स्ट लेडी की भूमिका के माध्यम से आपने विभिन्न राष्ट्रपतियों की पत्नियों की सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में सक्रियता पर अच्छा प्रकाश डाला. कार्यक्रम सूचनाप्रद था. यूएन महिला संस्था के बारे में गई जानकारी अत्यंत संक्षिप्त थी, थोड़ा विस्तार से किसी अन्य दिन चर्चा करें.
कौशल किशोर मिश्र, शेखावटी रेडियो और इन्टरनेट यूज़र्स क्लब, फतेहपुर,शेखावटी, राजस्थान
जर्मन राष्ट्रपति की पत्नी बेथोना और पहले कुछ जर्मन राष्ट्रपतियो की पत्नियो की सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका पर डाली गई नज़र काफी प्रेरणा देने वाली लगी. कार्यक्रम और जानकारी के लिये धन्यवाद.
सविता जावले, मार्कोनी डीएक्स क्लब, परली वैजनाथ, महाराष्ट्र
10 जुलाई को हैलो ज़िंदगी के तहत फ्रैंकफर्ट तथा वहां आयोजित बहुसांस्कृतिक परेड महोत्सव पर दी गई जानकारी बेहद प्रेरणादायक लगी. यह बात भी रोचक लगी कि जर्मन फुटबाल टीम के आधे खिलाडी आप्रवासी मूल के हैं.
सुरेश कुमार, कासिंगा, उडीसा
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट सीरीज भारत ने 6 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 3 हारी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम आज तीन टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए आज श्रीलंका रवाना हो रही है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक द्विपक्षीय 12 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं जिनमें भारत ने 6 टेस्ट सीरीज और श्रीलंका ने 3 टेस्ट सीरीज जीती हैं जबकि शेष 3 टेस्ट सीरीज अनिर्णीत समाप्त हुईं हैं.
इन द्विपक्षीय 12 टेस्ट सीरीज और एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत के खेले गए एक टेस्ट को मिलाकर भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल खेले 32 टेस्टों में भारत ने 13 जीते हैं जबकि 5 श्रीलंका ने जीते हैं और शेष 14 ड्रा रहे हैं .श्रीलंका की धरती पर दोनों देशों मे बीच अब तक कुल 5 टेस्ट सीरीज खेली गयीं हैं जिनमें श्रीलंका ने 3 जीती हैं जबकि भारत ने 1 और शेष 1 ड्रा रही है.श्रीलंका ने भारत के विरूद्ध अब तक जो तीन टेस्ट सीरीज जीती हैं वो उसने अपने देश में ही जीती हैं . भारत ने श्रीलंका में पिछले 17 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है . भारत और श्रीलंका के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1982/83 में खेली गयी थी जिसमें केवल एक टेस्ट खेला गया था जो ड्रा रहा था .
विकास लूथरा
रिपोर्ट: कवलजीत कौर
संपादन: एस गौड़