प्रधानमंत्री का भाषण बेजान और दिशाहीन: बीजेपी
१५ अगस्त २०१०प्रधानमंत्री के भाषण को बेजान, दिशाहीन और दृष्टिहीन बताते हुए बीजेपी कहा कि भाषण सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि, या तो उन्हें 'शीर्ष से उचित निर्देश' नहीं मिला है या उनकी अपने काम में 'रुचि खत्म' हो गई है.
बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन से राष्ट्र को काफी उम्मीदें होती हैं, लेकिन आज यह कट एंड पेस्ट की कहानी थी. उनका संबोधन बेजान, दिशाहीन और दृष्टिहीन था.बीजेपी अक्सर मनमोहन को कमजोर प्रधानमंत्री कहती रही है. पार्टी के मुताबिक सरकार की असली चाबी संयुक्त प्रगतिशील मोर्चा यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ में है.
बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है कि देश महंगाई, आतंकवाद और माओवाद से परेशान है, लेकिन उन्होंने कोई ठोस समाधान नहीं दिया. नकवी ने कहा, "प्रधानमंत्री का भाषण भ्रम और विरोधाभास का पिटारा था." बीजेपी सांसद नकवी ने आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य नक्सलों का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कॉमनवेल्थ खेल परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार है.
रिपोर्ट पीटीआई/महेश झा
संपादन ओ सिंह