प्रवीण की कमी खलेगी: धोनी
१० फ़रवरी २०११गुड लेंथ पर टप्पा मारकर गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने वाले प्रवीण कुमार को महेंद्र सिंह धोनी ने स्ट्रीट स्मार्ट या कहें गली का शानदार खिलाड़ी बताया. कप्तान के मुताबिक प्रवीण शुरुआती झटके देने और कठिन परिस्थितियों में बढ़िया गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. लेकिन चोट की वजह से प्रवीण नाम का यह औजार अब भारत के काम नहीं आएगा.
कप्तान धोनी कहते हैं, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रवीण को वर्ल्ड कप में शिरकत का मौका नहीं मिलेगा. वह हमारे लिए लगातार वनडे खेलते रहे हैं. वह एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं, जिनकी कमी हमें खलेगी. लेकिन यह खेल ही ऐसा है, आप खिलाड़ियों को चोट से नहीं बचा सकते.''
नवंबर 2007 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे प्रवीण दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए. चेन्नई वनडे के बाद ही वह टीम से बाहर हैं. हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप के आखिरी 15 खिलाड़ियों में जगह मिली लेकिन चोट से न उबरने के कारण दो दिन पहले ही उनके स्थान पर केरल एक्सप्रेस श्रीसंत को मौका दिया गया.
भारत का पहला मैच 19 फरवरी को बांग्लादेश से है. इसके बाद टीम को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज जैसे देशों से भिड़ना है. 15 साल बाद भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. लेकिन कप्तान धोनी मानते हैं कि टीम पर आंकाक्षाओं का अपार दबाव है. माही के मुताबिक उनकी सेना दबाव को जिम्मेदारी में तब्दील कर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार