प्रेरणादायी महिलाओं की लिस्ट में अरुंधति, नूयी शामिल
२५ जुलाई २०१०फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी सूची तैयार करते समय फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का भी सहारा लिया. मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम ओप्राह विनफ्रे को दुनिया की सबसे प्रेरणादायी महिला के रूप में चुना गया है. पिछले महीने फोर्ब्स ने ही उन्हें सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी के खिताब से नवाजा है.
लिस्ट जारी करते हुए फोर्ब्स पत्रिका ने कहा, "अगर रोल मॉडल की बात करें तो इसका मतलब हर व्यक्ति अपने हिसाब से लगाता है. कुछ व्यवसाय में मार्गदर्शन चाहते हैं, कुछ निजी जिंदगी में. कुछ लोग दुनिया को बेहतर करना चाहते हैं तो कुछ लोग उन लोगों के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं जिन्होंने बुलंदियों को छुआ है." इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए फोर्ब्स पत्रिका ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाली 30 महिलाओं की सूची जारी की है.
दुनिया की सबसे प्रेरणादायी महिलाओं की इस लिस्ट को 30 अटरली इंस्पायरिंग रोल मॉडल्स नाम दिया गया है. भारतीय लेखिका अरुंधति रॉय को इस सूची में तीसरा स्थान मिला है जबकि पेप्सी कंपनी की भारतीय मूल की प्रमुख इंद्रा नूयी दसवें स्थान पर हैं.
इस सूची को फोर्ब्स वूमैन ने तैयार किया है. इस लिस्ट में मदर टेरेसा, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अभिनेत्री एजेंलिना जॉली, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस, राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा और हैरी पॉटर सीरीज की लेखिका जेके राउलिंग, कंप्यूटर जगत के महारथी बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा गेट्स शामिल हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए कुमार